ट्रंप से मिला झटका तो ब्रिटेन ने दी यूक्रेन को अरबों डॉलर की मदद; जेलेंस्की बोले- हथियार बनाने के आएंगे काम
Britain-Ukraine Agreement: इस मुलाकात के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के लिए अपना समर्थन एक बार फिर दोहराया और कहा कि ब्रिटेन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा.

Britain-Ukraine Agreement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुए विवाद के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार (1 मार्च, 2025) को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की है. यूनाइटेड किंगडम और यूक्रेन ने मिलकर यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के उद्देश्य से 2.26 बिलियन पाउंड (लगभग 2.84 बिलियन डॉलर) का ऋण समझौता किया है, जिसका उपयोग हथियार बनाने के लिए किया जाएगा.
एएफपी की रिपोर्ट के मुकाबिक, इस मुलाकात के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के लिए अपना समर्थन एक बार फिर दोहराया और कहा कि ब्रिटेन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा. प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा कि एक ऐसा रास्ता खोजा जाएगा, जो रूस के अवैध युद्ध को खत्म कर देगा और स्थाई शांति सुनिश्चित करेगा, जो कि यूक्रेन के भविष्य के लिए सुरक्षित होगा.
'युद्ध शुरू करने वाले को कीमत चुकानी होगी'
इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के वित्त मंत्रियों, राहेल रीव्स और सर्जियो मर्चेंको ने लोन समझौते को अंतिम रूप दिया, जबकि प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने जेलेंस्की के साथ चर्चा की. स्टार्मर ने जेलेंस्की के साथ हुए इस सौदे को सच्चा न्याय बताया और कहा कि जिसने ये युद्ध शुरू किया, उसे ही इसकी कीमत चुकानी होगी.
क्या बोले जेलेंस्की?
समझौते के बाद जेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “लंदन में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ सार्थक और गर्मजोशी भरी मुलाकात. हमारी बातचीत के दौरान, हमने यूक्रेन और पूरे यूरोप के सामने आने वाली चुनौतियों, भागीदारों के साथ समन्वय, यूक्रेन की स्थिति को मजबूत करने के लिए ठोस कदम और युद्ध को न्यायपूर्ण शांति के साथ समाप्त करने के साथ-साथ मजबूत सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की.”
ब्रिटेन के समर्थन के लिए किया धन्यवाद
जेलेंस्की ने आगे लिखा, “प्रधानमंत्री की ओर से समर्थन का एक सैद्धांतिक बयान और एक महत्वपूर्ण निर्णय रहा. आज हमारी मौजूदगी में यूक्रेन और यूनाइटेड किंगडम ने एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह ऋण यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएगा और इसे जमी हुई रूसी संपत्तियों से प्राप्त राजस्व का उपयोग करके चुकाया जाएगा. धन का उपयोग यूक्रेन में हथियारों के उत्पादन के लिए किया जाएगा. यह सच्चा न्याय है - जिसने युद्ध शुरू किया है, उसे ही इसकी कीमत चुकानी होगी. मैं इस युद्ध की शुरुआत से ही उनके (ब्रिटेन) जबरदस्त समर्थन के लिए यूनाइटेड किंगडम के लोगों और सरकार को धन्यवाद देता हूं. हमें ऐसे रणनीतिक साझेदारों और सभी के लिए सुरक्षित भविष्य के बारे में समान दृष्टिकोण साझा करने की खुशी है.”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















