पाक के पत्रकार ने उठाई हत्या के मामलों की जांच की मांग, ट्विटर ने थमाया नोटिस
पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि हाल ही में कुछ बड़े लोगों की हत्या के मामलों की जांच की मांग करने वाले उनके एक ट्वीट के लिए उन्हें ट्विटर की ओर से नोटिस मिला है. ट्विटर ने इसे स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करार दिया है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि हाल ही में कुछ बड़े लोगों की हत्या के मामलों की जांच की मांग करने वाले उनके एक ट्वीट के लिए उन्हें ट्विटर की ओर से नोटिस मिला है. ट्विटर ने इसे स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करार दिया है. 'डॉन' समाचार चैनल के पत्रकार मुबशिर जैदी ने एक ट्वीट कर खैबर पख्तूनख्वा में एक पुलिस अधिकारी ताहिर दावर और मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) नेता अली रज़ा आबिदी की हत्या के मामलों की जांच की मांग की थी.
What happened to the inquiry of Tahir Dawar? The cold blooded murder of #AliRazaAbidi will also remain unresolved like many before him https://t.co/7qY58WZQz1
— Mubashir Zaidi (@Xadeejournalist) December 25, 2018
जैदी ने ट्वीट में लिखा था, ‘‘ताहिर दावर मामले की जांच का क्या हुआ? आदिल रजा आबिदी की हत्या की गुत्थी भी और कई मामलों की तरह अनसुलझी रहेगी." आबिदी की 25 दिसंबर की कराची में उनके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस अधीक्षक दावर का 26 अक्टूबर को इस्लामाबाद से अपहरण कर लिया गया था और एक महीने बाद अफगानिस्तान से उनका शव मिला था. ट्विटर ने कहा कि ट्वीट पाकिस्तान के कानून का उल्लघंन है. हालांकि उसने शिकायतकर्ता की पहचान उजागर नहीं की.
I have received an email from @Twitter telling me that my below mentioned tweet is in violation of Pakistani law according to a complaint it received against me from Pakistan. No idea who is the complainant and how it violates Pakistani law? https://t.co/pPYpyjmK9j
— Mubashir Zaidi (@Xadeejournalist) January 3, 2019
जैदी ने ट्वीट किया ‘‘मुझे ट्विटर से एक ईमेल मिला है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान से मेरे खिलाफ मिली शिकायत के अनुसार, मेरा ट्वीट पाकिस्तान के कानून का उल्लंघन है. इस बारे में मुझे कोई अनुमान नहीं है कि शिकायतकर्ता कौन है और यह पाकिस्तानी कानून का उल्लंघन कैसे है.’’
ये भी देखें
पड़ताल: देखिए, मंदिर को लेकर क्या सोचती है देश की युवा पीढ़ी?
Source: IOCL























