Thailand and Cambodia Military: थाईलैंड के आगे युद्ध में टिक नहीं पाएगा कंबोडिया! मिलिट्री पावर जान रह जाएंगे दंग
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद ने 24 जुलाई 2025 को खतरनाक मोड़ ले लिया. इस झड़प में 12 नागरिक मारे गए. जानें इस संघर्ष के पीछे की वजहें और दोनों देशों की सैन्य शक्ति की तुलना.

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच दशकों पुराने सीमा विवाद ने गुरुवार (24 जुलाई 2025) को एक बार फिर खूनी मोड़ ले लिया. सीसा केट प्रांत (Sisaket Province) में एक गैस स्टेशन पर अचानक रॉकेट हमले से स्थिति विस्फोटक बन गई. इस हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच ज़बरदस्त गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें कम से कम 12 नागरिकों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए.
यह संघर्ष केवल सीमित सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि यह संकेत था कि दक्षिणपूर्वी एशिया के दो प्रमुख पड़ोसी एक बार फिर सैन्य टकराव के मुहाने पर खड़े हैं. कंबोडियाई अधिकारियों का दावा है कि थाईलैंड ने उनकी सीमा के भीतर घुसपैठ की, जबकि थाई सेना ने आरोप लगाया कि कंबोडिया ने रॉकेटों से हमला किया.इसके जवाब में थाई सेना ने कंबोडियाई सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमले किए.
सीसा केट प्रांत में स्थित एक व्यस्त गैस स्टेशन पर हमले के बाद, स्थानीय नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई. यह क्षेत्र पहले भी 2008–2011 के प्रेअह विहियर मंदिर विवाद के दौरान झड़पों का गवाह बन चुका है.
अगर बात करें थाईलैंड और कंबोडिया के मिलिट्री पावर की तो ग्लोबल फायर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड कंबोडिया के मुकाबले काफी मजबूत है. थाईलैंड की रैंकिंग दुनिया में 145 देशों की लिस्ट 25वें स्थान पर है.वहीं कंबोडिया की रैंकिंग 92 नंबर पर है.थाईलैंड की ग्लोबल फायर इंडेक्स रैंकिंग 0.4536 है. कंबोडिया ग्लोबल फायर इंडेक्स रैंकिंग 2.0752 है.बता दें कि जिसकी रैंकिंग का नंबर कम होता है वह ज्यादा मजबूत होता है.
थाइलैंड की मिलिट्री पावर
थाइलैंड की मैन पावर के बारे में बात करें तो मैनपावर में 5 लाख 85 हजार है. इसमें से 3 लाख 60 हजार एक्टिव पर्सनल है. रिजर्व में 2 लाख सैनिक है. पैरामिलिट्री फोर्स में कुल 25 हजार लोग है. एयरफोर्स में 46 हजार लोग है. आर्मी में 4 लाख 57 हजार हजार है. नेवी में 84 हजार है.कंबोडिया के पास कुल 493 एयरक्राफ्ट है. उसके पास 72 फाइटर जेट है. हेलीकॉप्टर की संख्या 258 है. कंबोडिया के पास 635 टैंक है. हेवी व्हीकल की संख्या 16 हजार 935 है. रॉकेट मिसाइल की संख्या 26 है. नेवी पावर के मामले में थाईलैंड कंबोडिया से मजबूत है. इसके पास एक हेलिकॉप्टर कैरियर है. 6 कॉर्बेट है. हालांकि, एक भी सबमरीन नहीं है.
कंबोडिया की मिलिट्री पावर
कंबोडिया की मैन पावर के बारे में बात करें तो मैनपावर 2 लाख 31 हजार है. इसमें से 2 लाख 21 हजार एक्टिव पर्सनल है. रिजर्व में एक भी सैनिक नहीं है. पैरामिलिट्री फोर्स में कुल 10 हजार लोग है. एयरफोर्स में 8 हजार 500 लोग है. आर्मी में 85 हजार है. नेवी में 2800 में है. कंबोडिया के पास कुल 25 एयरक्राफ्ट है. हालांकि,उसके पास एक भी फाइटर जेट नहीं है. हेलिकॉप्टर की संख्या महज 21 है. कंबोडिया के पास 644 टैंक है. हेवी व्हीकल की संख्या 3 हजार 627 है. रॉकेट की संख्या 463 है. नेवी पावर के मामले में कंबोडिया काफी कमजोर है.
ये भी पढ़ें: भारत के पड़ोस में छिड़ी जंग, सीमा पर भीषण गोलीबारी, बारूदी सुरंग और मंदिर की वजह से संघर्ष
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























