पुतिन ने सऊदी के क्राउन प्रिंस से फोन पर की बात, यूक्रेन संग सीजफायर के लिए ट्रंप को दे दिया मैसेज!
Russia-Ukraine Crisis: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को रूस-अमेरिका के राजनयिकों के बीच वार्ता में मध्यस्थता करने के लिए धन्यवाद दिया.

Vladimir Putin calls Mohammed Bin Salman : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार (13 मार्च) की देर रात को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ फोन पर बात की है. दोनों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति स्थापित करने के मुद्दे पर भी बातचीत हुई. वहीं, इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस और अमेरिका के बीच संबंधों को सामान्य करने को लेकर सऊदी अरब की मध्यस्थता पर भी बातचीत की.
क्रेमलिन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फरवरी महीने में रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका के राजनयिकों के बीच हुई बातचीत की मेजबानी करने के लिए सऊदी अरब के मध्यस्थता की कोशिशों के लिए भी सऊदी क्राउन प्रिंस को धन्यवाद दिया.
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने जताई प्रतिबद्धता
वहीं, सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी की शुक्रवार (14 मार्च) की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी क्राउन प्रिंस ने रूसी राष्ट्रपति से कहा कि उनका शासन बातचीत को पूर्ण रूप से सुविधाजनक बनाने और यूक्रेन संकट के बीच राजनीतिक समाधान का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है.
OPEC+ की प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने को लेकर जताई सहमति
क्रेमलिन ने गुरुवार (13 मार्च) की देर रात को अपने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच फोन पर यूक्रेन संकट के अलावा OPEC+ के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने OPEC+ की प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने के महत्व को लेकर एक-दूसरे से सहमति जताई. क्रेमलिन ने बयान में कहा कि दोनों देशों के नेताओं ने OPEC+ समझौते के तहत अपनी सभी दायित्वों की पूर्ति करने के लिए एक-दूसरे से अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.
अमेरिका के प्रस्ताव पर रूस-यूक्रेन ने दी सहमति
उल्लेखनीय है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच शांति स्थापित करने के लिए रूस, यूक्रेन और अमेरिकी राजनयिक और अधिकारी सऊदी अरब में शांति वार्ता कर रहे हैं. इसके तहत रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने के लिए पहले चरण की बातचीत हो चुकी है. इस दौरान अमेरिका की ओर से 30 दिनों का युद्धविराम का प्रस्ताव दिया गया है. जिसपर यूक्रेन और रूस दोनों ने अपनी सहमति दी है.
यह भी पढ़ेंः 'वो सीजफायर नहीं चाहते, लेकिन ट्रंप के डर...', पुतिन को लेकर जेलेंस्की ने किया बड़ा दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























