तिनकों की तरह बह रहे घर, पानी में समा रहीं बड़ी-बड़ी इमारतें... Video में देखें कैसे सुनामी ने रूस में मचाई तबाही
रूस में भूकंप के बाद चीन, पेरू और इक्वाडोर समेत प्रशांत महासागर में कई देशों के तटीय इलाकों के लिए सुनामी चेतावनी जारी की गई है. प्रशांत क्षेत्र में चिंता बढ़ गई है.

रूस के कमचटका प्रायद्वीप में आए शक्तिशाली भूकंप की कई वीडियो सामने आई हैं. जिस वक्त भूकंप ने दस्तक दी तब कोई घर पर होग, कोई सड़क पर, कोई ऑफिस में तो कोई गाड़ी में, लेकिन जो जहां भी होगा वो सिर्फ अपने बचने की कामना कर रहा होगा.
भूकंप की वीडियो देखकर ही आप कांप जाएंगे तो इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो लोग ये सब अपनी आंखों के सामने होते हुए देख रहे होंगे वो किस दहशत और घबराहट में होंगे. रूस में सुनामी के बाद सामने आए एक वीडियो क्लिप में समुद्र तट के किनारे डूबी हुई इमारतें और नदी की तरह जमीन पर पानी बहता हुआ नजर आ रहा है. पानी की लहरों ने छोटे घरों और कारों को तिनकों की तरह बहा दिया और तो और बड़ी-बड़ी इमारतों को भी गिरा दिया.
🚨 BREAKING: Tsunami waves from the 8.7 magnitude earthquake have begun slamming Russia
— Nick Sortor (@nicksortor) July 30, 2025
Buildings are already being swept away
Tsunami waves are also heading to Hawaii, expected to arrives within hours pic.twitter.com/dPg72zln9N
रूस में आए इस विनाशकारी भूकंप के बाद समुद्र में सुनामी की लहरें उठने लगीं, जो तबाही मचा रही हैं. स्थानीय मडिया के अनुसार, सुनामी की लहरें चार मीटर तक ऊंचीं थीं. इन तेज लहरों ने कई इलाकों में भारी नुकसान किया है.
रूस में भूकंप के बाद चीन, पेरू और इक्वाडोर समेत प्रशांत महासागर में कई देशों के तटीय इलाकों के लिए सुनामी चेतावनी जारी की गई है. इससे पूरे प्रशांत क्षेत्र में चिंता बढ़ गई है. रूस, जापान, अमेरिका (हवाई और अलास्का), ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और प्रशांत महासागर के कई द्वीप देशों में तुरंत सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई. अधिकारियों ने भूकंप के केंद्र के करीब, खासकर कामचटका प्रायद्वीप में कई इलाकों से तुरंत लोगों को खाली कराने का काम शुरू कर दिया, क्योंकि वहां 3–4 मीटर (10–13 फीट) ऊंची सुनामी लहरों की चेतावनी मिली थी.
एहतियात के तौर पर संवेदनशील तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को ऊंचे क्षेत्रों या सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. अधिकारियों का मानना है कि चीन के पूर्वी तटीय क्षेत्रों में सुनामी की लहरें पहुंच सकती हैं, इसलिए वे इस बारे में गंभीर रूप से चिंतित हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















