UK PM Race: ब्रिटेन में पीएम पद की दौड़ में ऋषि सुनक पिछड़े, लिज ट्रस आगे लेकिन अब भी मतदाताओं की पसंद हैं जॉनसन
‘स्काई न्यूज’ के लिए यूजीओवी सर्वे में बताया गया है कि 66 प्रतिशत सदस्य ट्रस के पक्ष में मतदान करने की बात कर रहे हैं और 34 प्रतिशत लोग ब्रिटिश भारतीय सुनक को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं.

UK Politics: ब्रिटेन में गुरूवार को एक नये सर्वेक्षण में विदेश मंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) प्रधानमंत्री पद के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से 32 अंकों से आगे चल रही हैं, लेकिन सर्वे में निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) भी कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों की पसंद बने हुए हैं.
‘स्काई न्यूज’ के लिए यूजीओवी सर्वे में बताया गया है कि 66 प्रतिशत सदस्य ट्रस के पक्ष में मतदान करने की बात कर रहे हैं और 34 प्रतिशत लोग ब्रिटिश भारतीय सुनक को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं.
बोरिस पर नहीं बनाना चाहिए था इस्तीफे के लिए दबाव
सर्वे में यह बात भी सामने आई कि बड़ी संख्या में टोरी सदस्य जॉनसन के पक्ष में भी हैं और 55 प्रतिशत का कहना है कि टोरी सांसदों ने जॉनसन को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करके गलत किया. वहीं 40 प्रतिशत का कहना है कि सांसदों ने ऐसा करके कोई गलती नहीं की है. स्काई न्यूज ने एक चुनाव विश्लेषण में कहा कि पोल से स्पष्ट है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री के प्रति टोरी सदस्यों को अब भी लगाव है.
ऋषि सुनक से आगे चल रही हैं ट्रस
ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटिश प्रधानमंत्री की दौड़ में पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पर मजबूती से बढ़त बनाये हुए हैं. कंजर्वेटिव पार्टी के मतदाताओं के बीच बुधवार को एक नये सर्वेक्षण में यह बात सामने आई.
कंजर्वेटिव होम वेबसाइट के सर्वे में उन 961 पार्टी सदस्यों की राय ली गयी जो नेता के चुनाव में अपने डाक मतपत्र या ऑनलाइन मतपत्र जमा कर चुके हैं या करेंगे. इस सर्वे में ट्रस को 60 प्रतिशत समर्थन और सुनक को 28 प्रतिशत समर्थन मिलने की बात सामने आई.
Explained: क्यों बढ़ रहे हैं दूध के दाम? जानिए देश में महंगाई का असली गणित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















