अमेरिकी संसद में पास हुआ Big Beautiful Bill, डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, जानें इससे क्या होगा बदलाव
Donald Trump Big Beautiful Bill: राष्ट्रपति ट्रंप का सबसे चर्चित वन बिग ब्यूटिफुल बिल अमेरिकी संसद में पास हो गया है. इस बिल की वजह से ट्रंप और एलन मस्क के बीच तनातनी भी हो गई थी.

Donald Trump Big Beautiful Bill: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वन बिग ब्यूटीफुल बिल गुरुवार देर रात पास हो गया. यह हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से 218-214 के अंतर से पास हुआ है. इसे ट्रंप की बड़ी जीत समझा जा रहा है. यह उनके कार्यकाल की अहम उपलब्धि भी माना जा रहा है. विधेयक को सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पारित करने के बाद राष्ट्रपति के पास भेजा गया है. वे जल्द ही इस पर साइन करेंगे.
वन बिग ब्यूटिफुल बिल पास होने के बाद व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप शुक्रवार शाम 5 बजे अपने बड़े कर छूट और व्यय कटौती विधेयक पर साइन करने का प्लान कर रहा हैं. इसको लेकर 4 जुलाई को हस्ताक्षर समारोह भी होगा. 800 से ज्यादा पेज के इस बिल को पास कराने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने काफी मेहनत की है.
क्या है बिग ब्यूटीफुल बिल
अगर आसान भाषा में समझें तो यह नया बिल 2017 में की गई टैक्स कटौती को स्थाई करने के लिए लाया गया है. यह विधेयक काफी अहम है, क्योंकि इसमें लगभग 4.5 ट्रिलियन डॉलर की टैक्स कटौती शामिल है. जो सीनियर सिटीजन हैं, उन्हें 6000 डॉलर तक का टैक्स डिडक्शन भी मिलने की संभावना है. चाइल्ड टैक्स क्रेडिट को भी 2200 डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ-साथ एक और अहम बात सामने आई है. बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए साढ़े तीन सौ बिलियन डॉलर खर्च हो सकते हैं.
वन बिग ब्यूटीफुल बिल में क्या-क्या है शामिल
इस बिल की बड़ी खासियत मेडिकल और फूड असिस्टेंस में कटौती को माना जा रहा है. डेट सीलिंग को भी 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है. अगर राष्ट्रपति ट्रंप की मानें तो एक बिल की वजह से टैक्स कट, मिलिट्री खर्च और बॉर्डर सिक्योरिटी को और मजबूती मिल सकती है.
VICTORY: The One Big Beautiful Bill Passes U.S. Congress, Heads to President Trump’s Desk 🇺🇸🎉 pic.twitter.com/d1nbOlL21G
— The White House (@WhiteHouse) July 3, 2025
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















