पोप फ्रांसिस ने अस्पताल से छुट्टी के बाद गाजा को लेकर दे दिया ऐसा बयान कि इजराइल की बढ़ेगी टेंशन
Pope Francis Health Status : पोप फ्रांसिस पिछले कुछ समय से इंफेक्शन समेत कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. जिसके कारण उन्हें कई हफ्तों तक आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

Pope Francis on Israeli Strike in Gaza : पोप फ्रांसिस ने गाजा में इजरायल की ओर से किए जा रहे हमलों को लेकर रविवार (23 मार्च) को बयान दिया है. इलाज के दौरान 5 हफ्तों से ज्यादा समय अस्पताल में बिताने के बाद पोप फ्रांसिस को छुट्टी दे दी गई है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद 88 साल के पोप फ्रांसिस ने अपनी एंजेलन प्रार्थना लिखी. इसमें उन्होंने कहा, “मैं गाजा पट्टी में इजरायल की ओर से फिर से तेज हमलों के शुरू होने से दुखी हूं. इजरायल की ओर से किए गए हमलों में बहुत लोग मारे गए हैं और काफी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.”
इजरायल के बंधकों की रिहाई का किया आह्वान
उन्होंने गाजा पट्टी में इजरायली हमलों को तुरंत रोकने, बंधकों की रिहा करने और दोनों देशों के बीच तत्काल एक निश्चित युद्धविराम घोषित करने के लिए बातचीत को फिर से शुरू करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि गाजा पट्टी में हथियारों की गूंज को तुरंत शांत किया जाए और बातचीत को फिर से शुरू करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए जाए. इसके अलावा हमास की ओर से सभी इजरायली बंधकों को रिहा किया जाए.”
उन्होंने आगे कहा, “गाजा में ह्यूमनटेरियन स्थिति एक बार फिर से बेहद गंभारी हो गई है. इस स्थिति से निपटने के लिए संघर्षरत दोनों पक्षों और अंतरराष्ट्रीय समुदायों को आगे आना चाहिए.”
काफी वक्त से बीमार चल रहे थे पोप फ्रांसिस
पोप फ्रांसिस पिछले कुछ समय से इंफेक्शन समेत कई गंभीर बीमारियों से जुझ रहे थे. इसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया था. जहां उनका कई हफ्तों तक इलाज चलता रहा. हालांकि, अस्पताल में पांच हफ्तों से ज्यादा समय बिताने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
Pope Francis has made his first public appearance in over a month
— Catholic Arena (@CatholicArena) March 23, 2025
He blessed the crowd and spoke to them
He now returns to the Vatican
🇻🇦 pic.twitter.com/BfXOMF7Qks
इजरायल ने गाजा पट्टी में फिर से शुरू किया हमला
42 दिन के अस्थायी युद्धविराम के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में पिछले मंगलवार (18 मार्च) को फिर से जोरदार हवाई हमला कर दिया. इजरायल के इस हवाई हमले में 400 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. इसके बाद दोनों के बीच लागू युद्धशांति समझौता टूट गया.
Source: IOCL





















