दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री पर से महाभियोग का खतरा टला, संवैधानिक कोर्ट ने खारिज किया फैसला
Impeachment on PM Han Duck-soo : देश में यून सूक योल पर महाभियोग लगने के बाद पीएम हान डक-सू को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था. लेकिन बाद में उन पर भी महाभियोग लगाकर उन्हें सस्पेंड दिया गया.

South Korea PM Han Duck-soo : दक्षिण कोरिया के एक संवैधानिक कोर्ट ने सोमवार (24 मार्च) को प्रधानमंत्री हान डक-सू पर लगे महाभियोग को खारिज कर दिया. कोर्ट ने यह फैसला सुनाते हुए प्रधानमंत्री को फिर से दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में भी बहाल कर दिया. प्रधानमंत्री हान डक-सू पिछले साल दिसंबर महीने में देश में मार्शल लॉ लागू करने के लिए राष्ट्रपति के सस्पेंड होने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर नियुक्त किए गए थे.
हालांकि, प्रधानमंत्री के कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने के कुछ ही हफ्तों के बाद दिसंबर 2024 में ही दक्षिण कोरिया के सांसदों ने उन पर नागरिक कानूनी प्रक्रिया के शॉर्ट-लिव्ड सस्पेंशन के लिए महाभियोग लगाया था.
7-1 के वोट से संवैधानिक कोर्ट ने खारिज किया महाभियोग
न्यूज एजेंसी योनहैप की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के 8 जजों की संवैधानिक कोर्ट ने प्रधानमंत्री हान डक-सू के महाभियोग को 7-1 के वोट से खारिज कर दिया. इनमें से दो जजों ने महाभियोग के प्रस्ताव को पूरी तरह से खारिज करने के लिए वोट किया.
#BREAKING South Korea court dismisses impeachment of prime minister, Yonhap reports pic.twitter.com/yPArTnlvBs
— AFP News Agency (@AFP) March 24, 2025
दो हफ्ते से भी समय के लिए संभाला कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री हान डक-सू ने दो हफ्ते से भी कम समय के लिए देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाला था. प्रधानमंत्री ने 27 दिसंबर को संवैधानिक कोर्ट में 3 और जजों की नियुक्ति से इनकार किया था. जिसके बाद विपक्ष के नेतृत्व वाली संसद के साथ टकराव के बाद उन पर महाभियोग चलाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था.
संसद ने देश में लगे मार्शल लॉ में प्रधानमंत्री की भूमिका के साथ-साथ संवैधानिक कोर्ट में अतिरिक्त जजों की नियुक्ति से इनकार करने और पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल और प्रथम महिला किम कियोन ही को निशाना बनाना वाली स्पेशल काउंसेल बिल को समर्थन देने के लिए उन पर महाभियोग लगाया था.
वहीं, संवैधानिक कोर्ट में यून सुक योल और हान डक-सू के महाभियोग के मामले के विचाराधीन होने के कारण वित्त मंत्री चोई सैंग-मोक को कार्यवाहक राष्ट्रपति पर नियुक्त किया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















