पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में बस और ट्रेलर की टक्कर, एक ही परिवार के 8 लोगों समेत 12 की मौत
Accident in Southern Sindh Province: डिप्टी कमिश्नर आर्सलान सलीम ने बताया कि इस हादसे में मारे गए आठ लोग एक प्रमुख डॉक्टर के परिवार से थे. इस दुर्घटना में कुल 12 लोगों की मौत हुई है.

Road Accident in South Sindh Pakistan: पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में सोमवार (30 दिसंबर) की रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी, जिसमें कुल 12 लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोगों में 8 एक ही परिवार के सदस्य थे. यह भीषण हादसा पाकिस्तान में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोरो के पास एक यात्री बस और ट्रेलर के टक्कर के बाद हुआ.
यात्री बस में एक शादी के बाराती सवार थे, जो हैदराबाद से लौट रहे थे. डिप्टी कमिश्नर आर्सलान सलीम ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बस में करीब 20 लोग सवार थे. जिनमें से कुल 12 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में एक युवा लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसने इलाज के दौरान कराची के एक अस्पताल में मंगलवार (31 दिसंबर) की सुबह में दम तोड़ दिया.
एक प्रमुख डॉक्टर के परिवार से थे मारे गए 8 लोग
डिप्टी कमिश्नर आर्सलान सलीम ने बताया, “इस हादसे में मारे गए आठ लोग एक प्रमुख डॉक्टर के परिवार से थे. नेशनल हाईवे पर यह हादसा तब हुआ जब बस तेज गति से चल रही थी और इसी दौरान ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया, इससे सड़क दुर्घटना की जांच में कई मुश्किलें आईं.”
पांच घायलों के बेहतर इलाज के लिए नवाबशाह और कराची भेजा गया
मोरो के सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया, “पांच घायलों की हालत गंभीर थी और उन्हें बेहतर इलाज के लिए नवाबशाह और कराची भेजा गया है.” राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई यह दुर्घटना पाकिस्तान में सड़क सुरक्षा की स्थिति को उजागर करती है, जहां सड़क दुर्घटनाएं आम बात हो चुकी हैं. ड्राइविंग में लापरवाही, खराब स्थिति के वाहन, क्षतिग्रस्त सड़कों और अप्रशिक्षित ड्राइवरों की वजह से यहां सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में पाकिस्तान में सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ेंः साउथ कोरिया प्लेन क्रैश में क्या चमत्कार हुआ, जो 179 लोगों की मौत के बीच जिंदा बच गए दो शख्स?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















