'मजा तो तब आता जब लाहौर में मैच होता और इंडिया...', ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर क्या बोले पाक एक्सपर्ट
पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आया, ये जो गेम हुई पाकिस्तान लीडरशिप का दुबई में न होना और अपनी बात न रखना, गायब रहना.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत ने रविवार (9 मार्च, 2025) को अपने नाम कर ली. दुबई में फाइनल मैच हुआ, जहां न्यूजीलैंड को इंडिया ने हरा दिया. इसे लेकर पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा का कहना है कि मजा तो तब आता जब पाकिस्तान के लाहौर स्टेडियम में मैच होता और इंडिया जीतता. उन्होंने इस पर भी सवाल उठाए कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने के लिए दुबई नहीं गए. पाकिस्तान मेजबान है तो उसको दुबई में मौजूद रहना चाहिए था.
कमर चीमा ने कहा कि जब पाकिस्तान को मौका मिला था तो इन्होंने क्यों नहीं कुछ किया. भारत को सबकुछ अलाउ कर दिया कि जो मर्जी करें, उन्होंने अपनी मर्जी से दुबई में मैच भी करवा लिए. उन्होंने कहा कि अब सुनने में आ रहा है कि अगला वर्ल्ड कप भी इंडिया होस्ट करेगा और टी-20 वर्ल्ड कप भी क्योंकि वो क्रिकेट में डॉमीनेंट कर रहे हैं. इंडिया के पास सबसे अच्छी पिच मौजूद हैं.
कमर चीमा ने कहा कि मजा तो तब आता कि भारत की टीम पाकिस्तान में लाहौर के अंदर चैंपियंस ट्रॉफी जीतती. पाकिस्तानी मीडिया भी दिखाता कि देखिए भारत ने पाकिस्तान के अंदर पाक टीम को हरा दिया. उन्होंने ये भी कहा कि जब दुबई में भारत का पहला मैच हुआ तो वहां आईसीसी ने मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा था, जबकि मेजबान का नाम लिखा होता है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस पर सवाल उठाया. फिर आईसीसी की तरफ से कहा गया कि सॉरी गलती से रह गया, लेकिन आईसीसी चेयरमैन जय शाह वहां पर बैठकर पाकिस्तान के खिलाफ पूरी गेम कर रहे थे.
कमर चीमा ने कहा, 'उधर पाकिस्तान ने क्या किया कि इंडिया का नेशनल एंथम नहीं बजाया गया, फिर झंडा लहराने को लेकर भी चीजें हुईं कि इंडिया की टीम आई नहीं है तो ये पूरे टूर्नामेंट के बीच में दोनों मुल्कों के बीच कोल्ड वॉर चलती रही. पर ये चीज की पाकिस्तान की बिल्कुल छुट्टी हो गई और पाकिस्तान अपना मुकदमा ही उनके सामने नहीं रख सका, ये मुझे समझ नहीं आया. ये उन्होंने किया क्या है हमारे साथ.'
कमर चीमा ने कहा कि जो गेम हुई है कि जिस देश ने होस्ट किया उसकी लीडरशिप का वहां न होना और उस देश का अपनी बात न रखना और अपने आप को गायब रखना. उन्होंने कहा, 'मैं तो इस चीज को इंतेहा ही मायूस समझता हूं और मुझे बड़ा अफसोस हुआ कि मोहसिन नकवी वहां नहीं थे. मैंने गूगल करके पता करने की कोशिश की कि क्या मोहसिन नकवी बीमार थे या किसी शादी में गए थे कि वे वहां पहुंचे नहीं.'
यह भी पढ़ें:-
'चुप रहो, छोटे आदमी', पोलैंड के विदेश मंत्री से उलझ पड़े एलन मस्क, जानें क्या है इसका यूक्रेन कनेक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























