नेपाल के पूर्व PM की पत्नी की मौत, Gen-Z आंदोलनकारियों ने बुरी तरह पीटकर घर को कर दिया था आग के हवाले
Gen-Z Protest in Nepal: नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे बैन के बाद Gen-Z आंदोलन हिंसा में बदल गया. इस उग्र आंदोलन में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

नेपाल में Gen-Z आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मंगलवार (9 सितंबर, 2025) को देश के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल की पत्नी राजलक्ष्मी पेंटर की मौत हो गई. राजधानी काठमांडू में हिंसा भड़कने के बाद प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल के आवास पर हमला बोले दिया था. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास पर तोड़फोड़ मचा दी.
इसी दौरान उपद्रवियों ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल की पत्नी राजलक्ष्मी पेंटर के साथ बुरी तरह से मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया और इसके बाद उनके घर में आग लग दी. इस आग में राजलक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
उपद्रवियों ने पहले घर में किया कैद, फिर लगा दी थी आग
यह दर्दनाक घटना पूर्व प्रधानमंत्री के नेपाल के दल्लू स्थित उनके आवास पर घटी. प्रदर्शनकारियों ने राजलक्ष्मी पेंटर को बुरी तरह से पीटकर घर में कैद कर दिया था. इसके बाद घर में आगजनी कर दी थी. परिवार के लोगों के मुताबिक, उन्हें गंभीर हालत में कीर्तिपुर बर्न अस्पताल लेकर जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी के नेता नरेश शाही ने इस संबंध में कहा कि राजलक्ष्मी को काफी ज्यादा गंभीर चोटें आईं थीं और उन्हें छावनी स्थित नेपाली सेना अस्पताल में इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी दुखद मृत्यु हो गई.

सेना की मदद से पहले ही बचा लिए गए थे झालानाथ
नरेश शाही ने कहा कि राजलक्ष्मी अपने बेटे निर्भीक खनल के साथ अपने घर पर मौजूद थीं. इसी दौरान प्रदर्शनकारी वहां पहुंचे और इस पूरी घटना को अंजाम दिया. हालांकि, नेपाल की सेना ने घर में आगजनी की घटना के पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल को बचा लिया था. लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी प्रदर्शनकारियों के चंगुल में फंस गई और यह दुखद घटना घट गई.
यह भी पढ़ेंः जिस DSP ने दिया था गोली चलाने का ऑर्डर, उसे Gen-Z आंदोलनकारियों ने पीट-पीटकर मार डाला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















