'इमरान खान ने गलत किया', पीएम मोदी के लिए पूर्व PAK पीएम की आलोचना क्यों करने लगे नवाज शरीफ?
Nawaz Sharif Condemns Imran Khan Remarks on PM Modi: नवाज शरीफ ने कहा, "इमरान ने उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करके बहुत गलत किया, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं."
Nawaz Sharif Condemns Imran Khan Remarks on PM Modi: विदेश मंत्री एस. जयशंकर एससीओ समिट में हिस्सा लेने पाकिस्तान गए थे. इस दौरे के बाद पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि वह भारत के साथ अतीत की खटास को भूलाना चाहते हैं और भविष्य की नई इबारत लिखना चाहते हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान पर आपत्ति जताई जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक बात कही गई थी. इमरान खान के समय ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते फिर पटरी से उतर गए. उन्होंने चुनाव के दौरान अपनी राजनीति चमकाने के लिए व्यक्तिगत तौर पर पीएम मोदी पर कई बार तीखे हमले बोले.
नवाज शरीफ ने कहा, "इमरान ने उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करके बहुत गलत किया, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं और अगर इमरान की जगह मैं होता तो कभी उनके लिए ऐसी जुबान का इस्तेमाल मोदीजी के लिए नहीं करता."
एबीपी न्यूज़ के सवाल पर क्या बोले नवाज शरीफ?
नवाज शरीफ ने ABP न्यूज की ओर से भारत-पाकिस्तान संबंधों पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "मैं फिर से वहीं से शुरुआत करना चाहूंगा, जहां हमने आखिरी बार छोड़ा था. अतीत को छोड़कर हमें भविष्य को देखना चाहिए. अतीत को दफन करके आगे बढ़ना चाहिए."
'भारतीय टीम को यहां आना चाहिए'
इसके अलावा, नवाज शरीफ ने कहा, "अब किसी भी तरह के विवाद को छोड़ दीजिए और सिर्फ सकारात्मक बातों का ज़िक्र कीजिए. हमें अब आगे सकारात्मक कदम उठाने हैं. एक नई शुरुआत हुई है." जब ABP न्यूज ने उनसे सवाल किया कि क्या आप चाहते हैं कि भारत की टीम पाकिस्तान में चैंम्पियंस ट्रॉफी खेलने आए, तो उन्होंने कहा, "आप मेरे मन की बात कह रहे हैं, भारतीय टीम को यहां आना चाहिए."
ये भी पढ़ें: