'वॉर जोन से बचाकर लाए थे दो बकरियां, रूस के ड्रोन अटैक में मर गईं', यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
सालों से चल रहा रूस और यूक्रेन युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस युद्ध में बड़े पैमाने पर जन हानि हुई है. यूक्रेन का कहना है कि रूस उनके इको सिस्टम को खत्म कर रहा है.

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच 3 साल से युद्ध चल रहा है. इस युद्ध में भारी तबाही हुई है. इन सालों के दौरान रूस ने यूक्रेन के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार (03 मार्च, 2025) को एक पोस्ट कर बताया कि रूस न सिर्फ इंसानों बल्कि यूक्रेन के जानवरों को भी निशाना बना रहा है.
'रूस के हमले में 2 बकरियों की मौत'
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर किए गए पोस्ट में कहा गया कि रूस लगातार यूक्रेन के जानवरों को मार रहा है. बीती रात खारकीव के पास एक ईकोपार्क में रूस की तरफ से हमला किया गया. रूस की तरफ से की गई ड्रोन स्ट्राइक में 2 बकरियों की मौत हो गई जिन्हें वॉर जोन से रेस्क्यू किया गया था.
'यूक्रेन के इको सिस्टम को खत्म कर रहा रूस'
उन्होंने कहा, 'रूस के इस हमले में हमले में पशु बाड़ा, चिकित्सा केंद्र और एक जच्चा-बच्चा घर भी नष्ट हो गया है'. यूक्रेन का कहना है कि रूस लगातार उनके इको सिस्टम को व्यवस्थित रूप से निशाना बना रहा है. रूस यूक्रेन के नेचुरल एनवायरनमेंट को लगातार खत्म कर रहा है और निर्दोष लोगों की हत्या कर रहा है.
Russia continues to kill Ukraine’s animals. Last night, it attacked an ecopark near Kharkiv.
— MFA of Ukraine 🇺🇦 (@MFA_Ukraine) March 3, 2025
A Shahed drone strike killed 2 goats who had been rescued from the combat zone. The attack destroyed animal enclosures, a medical center, and a mother-and-child house.
Russia… pic.twitter.com/WEguniyxJi
रूस यूक्रेन मामले को लेकर बीते दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ट्रंप से मिलने अमेरिका गए थे जहां अमेरिकी राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति से जेलेंस्की की हुई तीखी नोकझोंक का वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि, इस बातचीत में ट्रंप जेलेंस्की से रूस यूक्रेन खत्म कराने को लेकर बात करते दिखे.
भारत की तरफ से भी कई बार दोनों देशों को युद्ध खत्म करने को लेकर कहा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौकों पर कह चुके हैं कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है. दोनों देशों को बातचीत की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. रूस की तरफ से भी बयान आया था कि वो चाहते हैं कि भारत दोनों देशों के बीच की मध्यस्थता में मुख्य रूप से अपनी भूमिका निभाए.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL






















