Australia: खालिस्तानी समर्थकों ने ऑस्ट्रेलिया में फिर भारतीय समुदाय को बनाया निशाना, वैशाखी कार्यक्रम में किया हंगामा
ऑस्ट्रेलिया में लगातार भारतीय समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. भारत पहले ही ऑस्ट्रेलियाई सरकार को खालिस्तानी अलगाववादियों की भारत-विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कह चुका है.

Australia Khalistan Supporter: खालिस्तानी समर्थक ऑस्ट्रेलिया में लगातार भारतीय समुदाय के लोगों को निशाना बना रहे हैं. अब एडिलेड (Adelaide) में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय समुदाय के वैशाखी (Vaisakhi) कार्यक्रम में जमकर हंगामा किया. एडिलेड में 'पंजाब ऑस्ट्रेलियन एसोसिएशन ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया इंक' नामक संगठन की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था. भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी मनीष गुप्ता इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे.
खालिस्तानी समर्थकों ने कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही आयोजन स्थलों के बाहर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैसाखी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए खालिस्तानी समर्थकों ने ऑस्ट्रेलिया के एक हिंदू-सिख जोड़े को कथित रूप से परेशान किया है.
मारपीट और तोड़फोड़ का लगाया आरोप
हरमीत कौर और राजेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम को करने को लेकर खालसा एड की ओर से उनके साथ मारपीट की गई और तोड़फोड़ की गई. खालिस्तानी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर भी धमकियां दी हैं. इससे पहले बीते मार्च के महीने में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास को जबरन बंद करवाया था. वहीं बीते जनवरी के महीने में मेलबर्न में प्रतिष्ठित इस्कॉन मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे.
खालिस्तानी समर्थक लगातार बना रहे निशाना
इसके अलावा जनवरी में खालिस्तानी कार्यकर्ताओं और भारत-समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच दो जगहों पर झड़पें भी हुई थीं. जिसके सिलसिले में विक्टोरिया पुलिस ने गुरुवार (30 मार्च) को तीन और लोगों को गिरफ्तार किया था. इन झड़पों के दौरान कई लोग घायल भी हुए थे. विक्टोरिया पुलिस के बयान के मुताबिक, मेलबर्न में 29 जनवरी को तथाकथित 'पंजाब स्वतंत्रता जनमत संग्रह' के दौरान खालिस्तानी कार्यकर्ताओं और भारत-समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई थीं.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL






















