इजरायल कर रहा बमों की बरसात, फिर भी फिलिस्तिनियों ने बिना डरे मस्जिद में अदा की ईद-उल-फितर की नमाज!
ईद-उल-फितर के पहले दिन इजरायली बमबारी में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. फिलिस्तीनी नागरिकों ने डर के बिना मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की.

Israel-Hezbollah Conflict: गाजा पट्टी में युद्धविराम समझौता टूटने के बाद इजरायली सेना ने तबाही मचा दी है. पिछले करीब एक हफ्ते में 600 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. बावजूद इसके, फिलिस्तीनी नागरिकों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने का हौसला दिखाया.
फिलिस्तीनी पत्रकार और गाजा के पूर्व निवासी मंसूर शौमन ने अल जजीरा को बताया कि इजरायली बमबारी के बावजूद कई लोग मस्जिदों में नमाज अदा करने से पीछे नहीं हटे. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, ईद-उल-फितर के पहले दिन इजरायली हमलों में कम से कम 20 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
हमास ने युद्धविराम को स्वीकार किया
इजरायल के हमलों को देखते हुए हमास ने युद्धविराम प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. मिस्र और कतर के मध्यस्थता प्रयासों के तहत हमास ने यह निर्णय लिया, लेकिन इजरायल ने अमेरिका के साथ एक अलग युद्धविराम प्रस्ताव पेश किया.
इजरायल की शर्तें और नया प्रस्ताव
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अनुसार, युद्धविराम तभी संभव है जब हमास अपने हथियार डाल दे, गाजा से अपने नेता निर्वासित कर दे, गाजा की सुरक्षा इजरायल को सौंप दे. इजरायल ने गाजा में फिलिस्तीनियों के पुनर्वास की योजना को भी आगे बढ़ाने का इरादा जताया, जिसे "स्वैच्छिक आप्रवासन" कहा गया है.
फिलिस्तीनियों के लिए "रेड लाइन"
हमास के वरिष्ठ नेता खलील अल-हय्या ने कहा कि गाजा का प्रशासन स्वतंत्र टेक्नोक्रेट्स के एक समूह को सौंपने पर सहमति बन सकती है, लेकिन निरस्त्रीकरण (हथियार डालना) अस्वीकार्य है. उन्होंने इसे "रेड लाइन" बताया, जब तक कि इजरायल फिलिस्तीन पर कब्जा बनाए रखता है.
युद्धविराम समझौते की बड़ी बातें
हमास 5 जीवित बंधकों को रिहा करेगा.
इजरायल गाजा में मानवीय सहायता भेजने और एक हफ्ते के लिए युद्ध रोकने पर सहमत होगा.
सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई भी समझौते में शामिल है.
इजरायल और अमेरिका की नई रणनीति
इजरायल के व्हाइट हाउस के साथ हुए समन्वय के बाद, नेतन्याहू सरकार ने कहा कि जब तक हमास 59 बंधकों को रिहा नहीं करता, तब तक युद्ध नहीं रोका जाएगा. इजरायल हमास से सत्ता छोड़ने, हथियार डालने और उसके नेताओं के निर्वासन की मांग कर रहा है.
गाजा संघर्ष की कड़ी से जुड़ा तनाव
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए और 251 बंधकों को पकड़ लिया गया. इसके जवाब में, इजरायल ने गाज़ा पर भीषण हमले किए, जिससे 50,000 से अधिक मौतें हुईं. इजरायल ने ऐलान किया है कि वह हमास के बचे हुए बंधकों की रिहाई और गाजा पर नियंत्रण मिलने तक सैन्य कार्रवाई जारी रखेगा. वहीं, हमास स्थायी युद्धविराम, कैदियों की अदला-बदली और गाजा से इजरायली सेना की वापसी की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तर कोरिया की 'आसमानी आंख' ने उड़ाई अमेरिका की नींद', जानें क्या है भारत से कनेक्शन
Source: IOCL






















