Israel Hamas War Live Updates: 'इजरायल के एयरस्ट्राइक में 50 बंधकों की मौत', जंग के बीच हमास का बड़ा दावा
Israel Hamas War: इजरायल-हमास की जंग में 7 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई, इसमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, फलस्तीन के 6 हजार 546 लोगों की मौत हो चुकी है.

Background
Israel Hamas War Live Updates: इजरायल और हमास के बीच जंग ने दुनिया को हिला कर रख दिया है. 7 अक्टूबर को इस जंग की शुरुआत हुई थी, जिसमें अबतक 8 हजार के करीब मौतों का दावा किया जा रहा है, वहीं 21 हजार के करीब के घायल होने की खबर है. अकेले गाजा पट्टी में 5,791 फलस्तीनी मारे गए हैं वहीं 16,297 घायल हुए हैं. इजरायल में अब तक 1,400 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं 5000 के करीब घायल हुए हैं और 220 के करीब हमास के कब्जे में है. नए दावे के मुताबिक पिछले 1 दिन में इजरायली हवाई हमले में करीब 700 फलस्तीनियों की मौत हुई है. इससे पहले मंगलवार को एक दिन में करीब 400 लोगों की मौत हुई थी.
इजरायल ने युद्ध के ऐलान के बाद गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रहा है, जिसकी वजह से गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों की जिंदगी बेहाल हो चुकी है. आलम ये है कि गाजा के अस्पतालों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें ईंधन नहीं मिला तो अस्पताल बंद करने पड़ेंगे. पानी, दवा और भोजन की सप्लाई भी कम होती जा रही है.
फलस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी ने पहले कहा था कि अगर उसे यातायात, पानी और मेडिकल उपकरण चलाने के लिए जरूरी फ्यूल सप्लाई नहीं मिलती है तो वह बुधवार रात के बाद सहायता अभियान चलाने में असमर्थ होगी. इजरायल के सुरक्षाबल इस बात पर जोर देते हैं कि गाजा में ईंधन मौजूद है, लेकिन हमास का इस पर एकाधिकार है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेतावनी दी कि मध्य पूर्व में स्थिति समय के साथ और अधिक गंभीर होती जा रही है और संघर्ष के बढ़ने पर नागरिक जीवन के प्रति सम्मान का आग्रह किया. संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के प्रतिनिधि ने इजरायल-हमास संघर्ष और गाजा में कार्रवाई पर उनकी टिप्पणी के बाद गुटेरेस के इस्तीफे की मांग की है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बीच हाल ही में फोन पर बात हुई. इसके बाद व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि नेताओं ने इजरायल और आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा के प्रति अपना समर्थन दोहराया. इसके अलावा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मुझे फलस्तीन के मौतों के आकंडों पर भरोसा नहीं है.
इजरायली हमले में 50 बंधकों की मौत
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक हमास की सेना का कहना है कि इजरायली हमलों में लगभग 50 बंधकों की मौत हुई है. इससे पहले इजरायली सेना ने कहा था कि हमास ने गाजा पट्टी में कम से कम 224 लोगों को बंदी बना कर रखा है.
अरब देशों ने गाजा नागरिकों को निशाना बनाने की निंदा की
बहरीन, मिस्र, जॉर्डन, कुवैत, मोरक्को, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने एक संयुक्त बयान जारी कर गाजा पट्टी में नागरिकों को निशाना बनाने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के उल्लंघन की निंदा की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























