78 साल के डोनाल्ड ट्रंप क्या राष्ट्रपति पद के लिए हैं फिट? मेडिकल रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा
Donald Trump Health: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य की शुक्रवार को जांच की गई थी. फिर व्हाइट हाउस ने मेडिकल रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई थी.

Donald Trump Health: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी भी पूरी तरह से फिट हैं. ट्रंप कमांडर इन चीफ के तौर पर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ये बातें शुक्रवार को उनकी जांच करने वाले डॉक्टर ने कहीं. ट्रंप व्हाइट हाउस में निर्वाचित होने वाले सबसे बुजुर्ग शख्स हैं.
न्यूज़ एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप दो महीने बाद ही 79 साल के होने वाले हैं. ट्रंप की जांच करने वाले डॉक्टर कैप्टन सीन बारबाबेला ने बताया कि वो अभी भी पूरी तरह से एक्टिव हैं. ट्रंप के एक्टिव लाइफ स्टाइल और उनके अभी तक पूरी तरह से सक्रिय रहने का क्रेडिट भी कैप्टन सीन बारबाबेला को ही जाता है.
'बतौर कमांडर इन चीफ ट्रंप पूरी तरह से फिट'
रविवार (13 अप्रैल, 2025) को व्हाइट हाउस की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर का कहना है कि बतौर कमांडर इन चीफ और हेड ऑफ स्टेट ट्रंप पूरी तरह से फिट हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2020 में राष्ट्रपति के रूप में अपने अंतिम शारीरिक परीक्षण के बाद से 20 पाउंड वजन कम किया है. उस समय उनका वजन 244 पाउंड था और अब घटकर 224 पाउंड रह गया है.
'मोतियाबिंद की सर्जरी करा चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप'
रोसुवास्टेटिन और एजेटीमीब दवाइयों की मदद से ट्रंप के कोलेस्ट्रॉल लेवल में भी समय के साथ सुधार हुआ है. उनका कुल कोलेस्ट्रॉल 2018 में 223 से घटकर आज 140 हो गया है, जो आदर्श माने जाने वाले 200 की सीमा से काफी नीचे है.
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने दोनों आंखों में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई थी लेकिन तारीखों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. जुलाई 2024 में उन्होंने एक कोलोनोस्कोपी करवाई जिसमें एक डायवर्टीकुलोसिस नाम की स्थिति पाई गई. डॉक्टर के मुताबिक ये सामान्य स्थिति है जिसमें उम्र के साथ आंत की दीवारें कमजोर हो जाती हैं और इससे सूजन हो सकती है. हालांकि, इससे पीड़ित ज्यादातर लोगों को कभी कोई समस्या नहीं होती है.
ये भी पढ़ें:
‘जिसकी आबादी ज्यादा, उसे कैसे मान सकते हैं अल्पसंख्यक’, मुसलमानों को लेकर सीटी रवि ने पूछा सवाल
Source: IOCL






















