Iran-Israel War Highlights: 'अभी खेल खत्म नहीं हुआ', खामेनेई के सलाहकार ने अमेरिका को चेताया
Iran-Israel War Highlights Updates: ईरान के खिलाफ इजरायल की जंग में अमेरिका भी कूद गया है. अमेरिका ने ईरान में तीन परमाणु ठिकानों को अपने निशाना बनाया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी दी
LIVE

Background
Israel US Strike on Iran’s Nuclear Facilities: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में अब अमेरिका ने भी अपनी भागेदारी पेश कर दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर एयर स्ट्राईक कर दी है. इस हमले को पूरी तरह सफल बताया गया है.
ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, “हमने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर सफल हमला किया है. हमारे सभी विमान अब ईरान की हवाई सीमा से बाहर हैं और सुरक्षित लौट रहे हैं. सबसे ज्यादा बम फोर्डो साइट पर गिराए गए.” उन्होंने अमेरिकी सेना की तारीफ करते हुए कहा, “हमारे बहादुर सैनिकों को बधाई! दुनिया में और कोई सेना ऐसा नहीं कर सकती. अब समय है शांति का.”
इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कही ये बात
इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमलों की प्रशंसा की है. उन्होंने इसे अमेरिकी राष्ट्रपति का साहसिक फैसला बताया. गैलेंट ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “दुनिया अब पहले से ज्यादा सुरक्षित जगह है.”
अमेरिकी सीनेटर ने की ट्रंप के फैसले की सराहना
अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर किए गए अमेरिकी हवाई हमलों को सही फैसला बताया है. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की खुलकर सराहना की.
ग्राहम ने एक्स पर लिखी ये बात
ग्राहम ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "अच्छा किया. यह बिल्कुल सही फैसला था. इस्लामी शासन को यही मिलना चाहिए था." उन्होंने अमेरिकी वायुसेना की भी तारीफ करते हुए कहा, "मेरे साथियों, हमें गर्व होना चाहिए. हमारे पास दुनिया की सबसे बेहतरीन एयरफोर्स है. मैं बेहद गर्व महसूस करता हूं." अपने मैसेज के अंत में उन्होंने अमेरिकी वायुसेना का नारा भी लिखा, "Fly, Fight, Win." (उड़ो, लड़ो और जीत हासिल करो.)
Iran Israel War LIVE: अभी खेल खत्म नहीं हुआ- खामेनेई के सलाहकार
ईरानी अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी हमलों का किसी तरह से जवाब दिया जाना चाहिए. ईरानी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बात की और उनसे कहा कि अमेरिकियों को उनके हमने का जवाब मिलना चाहिए. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार अली शमखानी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "भले ही परमाणु स्थल नष्ट हो जाएं, लेकिन खेल खत्म नहीं हुआ है."
Iran Israel War LIVE: स्ट्रेट ऑफ होर्मुज बंद करने को लेकर अमेरिका ने चीन से किया आग्रह
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को चीन से आग्रह किया है कि वह ईरान को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज को बंद न करने के लिए प्रोत्साहित करें. ईरान की संसद ने स्ट्रेट ऑफ होर्मुज को बंद को मंजूरी दे दी है. इस रास्ते से दुनिया का करीब 20 फीसदी तेल और गैस का व्यापार होता है.
Source: IOCL





















