इजरायल के लिए ढाल बना अमेरिका का 'रक्षा कवच', ईरान की खतरनाक बैलेस्टिक मिसाइल तबाह
Iran Israel War: ईरान ने इजरायल पर एक बार फिर से बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक की कोशिश की, लेकिन इसे यूएस एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया.

Iran Israel War: अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों ईरान को चेतावनी दी थी, लेकिन ईरान और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध थम नहीं सका. अब अमेरिका भी इसमें कूद चुका है. ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी. हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया. अमेरिका ने उसके हमले को नाकाम कर दिया.
इजरायली आर्मी रेडियो की रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी परमाणु ठिकानों पर अटैक के बाद उसने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी, लेकिन अमेरिका ने इसे नाकाम कर दिया. अमेरिका के डिफेंस सिस्टम ने मिसाइल को तबाह कर दिया. इससे पहले कई बार ईरान ने इजरायल पर अटैक किया है. इस दौरान इजरायल को भयंकर नुकसान हुआ है. ईरान ने एक बड़े अस्पताल पर भी हमला किया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे.
अमेरिका के हमले के बाद खामेनेई ने दी प्रतिक्रिया
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हमलों को एक बड़ा अपराध बताया और कसम खाई कि इजरायल को दी जा रही सजा जारी रहेगी. हालिया हमलों के बाद खामेनेई ने जवाबी कार्रवाई की भी चेतावनी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "सजा जारी है. यहूदी दुश्मन ने बहुत बड़ी गलती की है, एक बड़ा जुर्म किया है. उसे सजा मिलनी चाहिए और मिल रही है. अभी इस वक्त ही सजा दी जा रही है."
अमेरिकी अटैक के बाद पाकिस्तान में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग
पाकिस्तान सरकार ईरान के तीन परमाणु केन्द्रों पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा के लिए सोमवार को अपने शीर्ष सुरक्षा निकाय के साथ एक आपात बैठक करेगी. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) देश में सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए सर्वोच्च मंच है और इसकी बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं. सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर सहित देश का शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व इस समिति का हिस्सा होते हैं.
Source: IOCL





















