'सांस रोक रखी थी, पता नहीं था...', BLA की कैद से आजाद हुए बंधकों ने सुनाई ट्रेन हाईजैक की खौफनाक दास्तां
Pakistan Train Hijack: बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की ओर से बंधक बनाए गए 155 यात्रियों को अबतक छुड़ा लिया गया. वहीं, BLA ने 30 पाकिस्तानी सैनिकों को मारे जाने का दावा किया है.

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक को 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं. पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने अब तक 155 बंधकों को रिहा करा लिया है, जबकि जवाबी कार्रवाई में 27 बलूच लड़ाके मारे गए हैं. हालांकि, अभी भी BLA के कब्जे में कई यात्री हैं.
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के कब्जे से बचकर आए यात्रियों ने इस दर्दनाक घटना को साझा किया. इशाक नूर (बंधक से आजाद यात्री) ने BBC को बताया, "जब गोलीबारी शुरू हुई, हमने सांस रोक ली. हमें नहीं पता था कि आगे क्या होगा." मुहम्मद अशरफ (क्वेटा से लाहौर जा रहे यात्री) ने कहा,"यह प्रलय जैसा दृश्य था. मैंने और मेरी पत्नी ने अपने बच्चे को बचाने की कोशिश की. हमने सोचा कि अगर कोई गोली आएगी, तो हम पर लगे, बच्चों पर नहीं."मुश्ताक मुहम्मद (बंधक यात्री) ने बताया,"हमलावर आपस में बलूची भाषा में बात कर रहे थे. उनके नेता बार-बार कह रहे थे कि सुरक्षाकर्मियों पर नजर रखो, ताकि कोई बच न पाए."
BLA की धमकी – "बचाने की कोशिश की तो अंजाम भुगतेंगे"
पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उन्होंने 190 यात्रियों को मुक्त करा लिया है, लेकिन BLA अब भी कई बंधकों को लेकर पहाड़ी इलाकों में छिपा हुआ है. BLA ने पाकिस्तानी सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बंधकों को छुड़ाने के लिए कोई और सैन्य कार्रवाई हुई, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
क्वेटा रेलवे स्टेशन पर लाशों के ताबूत पहुंचे
BBC की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को क्वेटा रेलवे स्टेशन पर लकड़ी के ताबूत लाए गए. अधिकारियों ने बताया कि इन्हें संभावित हताहतों के लिए तैयार किया गया है. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग यात्रियों को मंगलवार शाम से छोड़ा जाने लगा था. पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने कहा,"हम ट्रेन हाईजैक से गंभीर रूप से चिंतित हैं."
पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई जारी
BLA अभी भी कई बंधकों को लेकर पहाड़ी इलाकों में छिपा है, बंधकों को छुड़ाने की कोशिश पर BLA ने सख्त चेतावनी जारी की है. BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि BLA के स्वतंत्रता सेनानी पिछले 24 घंटों से जाफर एक्सप्रेस पर पूरी तरह से नियंत्रण बनाए हुए हैं. 200 से अधिक पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मी, खुफिया एजेंट और अर्धसैनिक बलों के जवान BLA की हिरासत में हैं. इन बंधकों पर बलूचिस्तान में जबरन गायब करने, न्यायेतर हत्याओं और संसाधनों की लूटपाट में शामिल होने के आरोप हैं. संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि पाकिस्तान ने कैदियों की अदला-बदली पर कदम नहीं उठाया, तो बंधकों को मार दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बीएलए के अल्टीमेटम का आधा टाइम खत्म, सिर्फ 155 बंधकों का रेस्क्यू; PAK सेना के लिए चुनौती बना ये ऑपरेशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















