Pakistan Train Hijack LIVE: बीएलए के अल्टीमेटम का आधा टाइम खत्म, सिर्फ 155 बंधकों का रेस्क्यू; PAK सेना के लिए चुनौती बना ये ऑपरेशन
Pakistan Jaffar Express Train Hijack Live: जाफर एक्सप्रेस बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी BLA आतंकियों ने इस पर फायरिंग कर हाईजैक कर लिया.

Background
Pakistan Jaffar Express Hijack Live: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार (11 मार्च) को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) नाम के संगठन ने 400 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया. यह ट्रेन बलूचिस्तान के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी. बीएलए ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया कि बोलन जिले में उसके लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ाकर जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया.
बीएलए ने बयान जारी कर धमकी दी कि अगर पाकिस्तान सेना कोई ऑपरेशन शुरू किया तो वो सभी बंधकों को मार देंगे, लेकिन पाक सरकार ने अपने लोगों को छुड़ाने के लिए बीएलए के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया. बलूचिस्तान के इस इलाके में पाकिस्तान सरकार ने इमरजेंसी घोषित कर दी और बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया है.
क्या हैं बलूच लिबरेशन आर्मी की मांगें?
बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस को बंधक बनाने के बाद पाकिस्तान सरकार के सामने अपनी मांगें रखते हुए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया. बीएलए का कहना है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तान की किसी भी एजेंसी या सुरक्षा एजेंसी का कोई भी नुमाइंदा वहां नहीं होना चाहिए. बलूचों का मानना है कि चीन के साथ CPEC प्रोजेक्ट चल रहे हैं. प्रोजेक्टों से उनके खनिजों का दोहन हो रहा है. इसलिए इस प्रोजेक्ट को बंद करना चाहिए. पिछले कई सालों से बलूच आर्मी लगातार ऐसे हमले करता रहा है. बीएलए ने कभी चीनी इंजीनियर को तो कभी पाकिस्तान को राजनयिकों को निशाना बनाया. साथ ही बलूच नेता जो पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं, उन्हें जल्दी रिहा कर दिया जाए.
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की मांग करता है BLA
बलूचिस्तान को स्वतंत्र घोषित करने की मांग करने वाले कई अलगाववादी ग्रुप हैं. इनमें बलोच लिब्ररेशन आर्मी (BLA) भी है. यह अलगाववादी संगठन है, जो बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की मांग कर रहा है. इस संगठन की स्थापना 2000 के आसपास हुई. बीएलए पाकिस्तान में पाकिस्तानी सेना और चीन के साथ चल रहे प्रोजेक्ट्स को लगातार निशाना बनाता रहा है. पाकिस्तान के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन और कई पश्चिमी देशों ने बीएलए पर प्रतिबंध लगाकर रखा है.
Pakistan Train Hijack Live: बलूचिस्तान को क्यों नहीं छोड़ना चाहता पाकिस्तान?
पाकिस्तान के लिए बलूचिस्तान बहुत अहम है क्योंकि यह देश का सबसे बड़ा प्रांत है. बलूचिस्तान में तेल, गैस और खनिज संसाधनों के बड़े भंडार हैं. यह पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. इतना ही नहीं चीन-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर (CPEC) परियोजना में बलूचिस्तान एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
Pakistan Train Hijack Live: जाफर एक्सप्रेस हाईजैक के 24 घंटे
जाफर एक्सप्रेस हाईजैक के 24 घंटे बीत चुके हैं और अबतक सिर्फ 155 बंधकों की रिहाई हो सकी है. पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और बीएलए लड़ाकों के बीच फायरिंग चल रही है, लेकिन सेना के जवान बड़ी सावधानी के साथ आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि लड़ाके सुसाइड बॉम्बर्स का घेरा बनाए हुए हैं. ये ऑपरेशन पाकिस्तानी सेना के लिए चुनौती बनता जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















