अवैध प्रवासियों पर सख्त, कभी एंजेला मर्केल की वजह से छोड़नी पड़ी राजनीति... जानिए कौन हैं फ्रेडरिक मर्ज जो बनेंगे जर्मनी के नए चांसलर
Friedrich Merz: जर्मनी के नए चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने एंजेला मर्केल की वजह से राजनीति छोड़ दी थी. करीब 10 बाद उन्होंने पॉलिटिक्स में कमबैक किया था. अब जाकर वह जर्मनी के शीर्ष पद पर पहुंच पाए हैं.

Germany New Chancellor: जर्मनी के आम चुनाव में फ्रेडरिक मर्ज (Friedrich Merz) की पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) को जीत मिली है. सीडीयू ने ओलाफ स्कोल्ज की सत्तारूढ़ सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SPD) को बुरी तरह हरा दिया. जिसके बाद अब फ्रेडरिक मर्ज जर्मनी के नए चांसलर बनने जा रहे हैं.
क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन जर्मनी की सेंटर राइट पार्टी है और उसने क्रिश्चियन सोशल यूनियन (CSU) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. जर्मन ब्रॉडकास्टर ARD के मुताबिक, इस गठबंधन को अबतक 28.5 फीसदी वोट मिल चुके हैं, जबकि दूसरे नंबर जर्मनी की धुर दक्षिणपंथी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (ADF)रही. उसे करीब 20.8 फीसदी वोट मिले हैं. इस चुनाव में सत्तारूढ़ एसडीपी का सफाया हो गया. वो महज 16.4 फीसदी वोट ही हासिल कर पाई.
कौन हैं फ्रेडरिक मर्ज?
फ्रेडरिक मर्ज का जन्म 11 नवंबर, 1955 को जर्मनी के ब्रिलोन शहर में हुआ था. मर्ज ने 1976 में लॉ की पढ़ाई शुरू की, लेकिन उससे पहले ही 1972 में वह सीडीयू में शामिल हो गए. उन्होंने 1981 में चार्लोट मर्ज से शादी की थी, जोकि उनके साथ ही लॉ की प्रैक्टिस करती थीं और वर्तमान में वो एक जज हैं. वह पहली बार 1989 में यूरोपीय संसद के लिए चुने गए और 1994 में दोबारा चुनाव जीता.
2009 में सक्रिय राजनीति से दूर हो गए थे मर्ज
मर्ज ने सीडीयू में प्रमुख पदों पर काम किया और 2000 में पार्टी के संसदीय नेता बन गए. हालांकि साल 2002 में उन्होंने अपना पद एंजेला मर्केल को सौंप दिया क्योंकि एंजेला मर्केल काफी लोकप्रिय थी और उनकी लोकप्रियता मर्ज पर भारी पड़ी. साल 2005 में जब सीडीयू/सीएसयू गठबंधन ने एसपीडी के साथ जर्मनी में सरकार बनाई तो फ्रेडरिक मर्ज को दरकिनार कर दिया गया. इससे दुखी होकर मर्ज ने 2009 में सक्रिय राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया. इसके बाद उन्होंने लॉ और फाइनेंस में करियर बनाया.
10 बाद फिर सक्रिय राजनीति में लौटे फ्रेडरिक
करीब 10 साल बाद जब 2018 में एंजेला मर्केल ने राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया तो उन्होंने फिर राजनीति में वापसी की. हालांकि वह एंजेला मर्केल की जगह नहीं ले पाए और एनेग्रेट क्रैम्प-कैरेनबाउर से मामूली अंतर से हार गए. साल 2020 में जब कैरेनबाउर ने ऐलान किया वह पार्टी पद से हट जाएंगी तो उन्हें एक मौका और मिला, लेकिन पार्टी ने आर्मिन लाशेट पर अपना दांव खेला. साल 2021 में फ्रेडरिक मर्ज ने जर्मनी की संसद में वापसी की. हालांकि उनकी पार्टी चुनाव हार गई. पसंदीदा विकल्प के रूप में उभरने के बाद 2022 में उन्होंने पार्टी की कमान संभाली और सीडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.
अवैध प्रवासियों को लेकर सख्त हैं नए चांसलर
फ्रेडरिक मर्ज अवैध प्रवासियों को लेकर काफी सख्त हैं. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार में अवैध प्रवासियों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया, जैसे अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने उठाया था. इसके अलावा उन्होंने जर्मनी की इकॉनोमी को फिर से मजबूत करने का वादा किया था. मर्ज के सामने सबसे बड़ी चुनौती सत्ता को मजबूत करने और जर्मनी का नेतृत्व करने के लिए गठबंधन सरकार का गठन करना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























