अमेरिका: फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में फायरिंग, कई लोगों के मारे जाने की खबर

फ्लोरिडा: अमेरिका आज एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से दहल गया. अमेरका के फ्लोरिडा राज्य के ओरलैंडो शहर में गोलीबारी हुई. इस घटना में करीब पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. ऑरलैंडो पुलिस के मुताबिक फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
OCSO working shooting scene that has stabilized. Multiple fatalities. Situation contained. Sheriff will brief as soon as info is accurate.
— OCSO FL News (@OrangeCoSheriff) June 5, 2017
पुलिस के मुताबिक इलाके को खाली करवा लिया गया है और अमेरिकी जांच एजेंसी मौके पर मौजूद है. घटना के लेकर ऑरलैंडो पुलिस प्रमुख जल्द ही मीडिया से बात करेंगे. गोली बारी की घटना के पीछे के उद्देश्य को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. खबरों के मुताबिक घटना स्थल पर एक अकेला शूटर था, उसने दफ्तर के भीतर फायरिंग की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























