अब FBI भी करेगी लापता भारतीय सुदीक्षा कोनांकी की खोज, जमीन से लेकर हवा और पानी में भी चलाए जा रहे अभियान, ये हैं लेटेस्ट अपडेट
Sudiksha Konanki : पुंटा काना में स्थानीय पुलिस ने कहा कि वे सुदीक्षा कोनांकी के साथ ट्रिप पर गए उसके 5 दोस्तों, होटल कर्मचारियों और अन्य स्थानीय मौजूद लोगों से दोबारा पूछताछ कर रही है.

Indian US Student Sudiksha Konanki : भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी पिछले हफ्ते गुरुवार (6 मार्च) से लापता है, जिसकी सुरक्षित घर वापसी के लिए अब अमेरिकी एफबीआई भी उसके खोज अभियान में शामिल हो गई है.
न्यूयॉर्क पोस्ट ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि लापता भारतीय-अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी की तलाश में मंगलवार (11 मार्च) से एफबीआई की टीम भी जुट गई है. पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी की 20 साल की छात्रा सुदीक्षा कोनांकी करीब एक हफ्ते पहले डोमिनिकन रिपब्लिक में रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. वह यूनिवर्सिटी के स्प्रिंग ब्रेक के दौरान अपने कुछ क्लासमेट दोस्तों के साथ एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पुंटा काना गई थी और वहां बीच पर घुमने के बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.
अधिकारियों ने एफबीआई के जांच में शामिल होने की पुष्टि
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पुंटा काना में स्थानीय पुलिस ने कहा कि वे सुदीक्षा के साथ ट्रिप पर गए उसके 5 दोस्तों, होटल कर्मचारियों और अन्य स्थानीय मौजूद लोगों से दोबारा पूछताछ कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि अब यह जांच स्थानीय और अमेरिकी एजेंसियों की एक हाई लेवल कमीशन करेगी, जिसमें (FBI) भी शामिल है.
कब लापता हुई थी सुदीक्षा?
डोमिनिकन रिपब्लिक नेशनल पुलिस ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा, “अंतरराष्ट्रीय सहयोग प्रोटोकॉल के हिस्से के तौर पर एफबीआई और अमेरिकी दूतावास संपर्क विभाग ने स्थापित समझौता ज्ञापनों के मुताबिक अपनी भागीदारी बढ़ा दी है.”
बयान में आगे कहा गया, “अब तक की जांच से इस बात की पुष्टि होती है कि सुदीक्षा कोनांकी गुरुवार (6 मार्च) को सुबह 4:15 बजे के बाद से गायब हुई, क्योंकि इस समय सुदीक्षा और उसके एक विदेशी साथी बीच के इलाके में प्रवेश करने से कुछ ही दूरी पर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए थे.”
जमीन से लेकर हवा और पानी में की जा रही छात्रा की तलाश
रिपोर्ट के मुताबिक, डोमिनिकल अधिकारियों का अनुमान है कि भारतीय-अमेरिकी छात्रा समुद्र में डूब गई, जबकि उसके पिता ने उसे अपहरण के संदेश पर खोज प्रयासों को बढ़ाने का आह्वान किया. उल्लेखनीय है कि अधिकारियों ने भारतीय-अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी की खोज अभियान के तहत हेलीकॉप्टर, ड्रोन, नाव, स्कूबा डाइवर और अन्य सभी तरह के वाहनों को इस्तेमाल कर रही है.
यह भी पढ़ेंः 'भारत अमेरिकी शराब पर 150 प्रतिशत टैरिफ लगाता है', अब ट्रंप सरकार के इस नेता ने इंडिया पर किया हमला
टॉप हेडलाइंस

