एक्सप्लोरर
फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव: पहला चरण समाप्त, सात मई को आमने-सामने होंगे मैक्रोन और ली पेन

पेरिस: फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण (फर्स्ट राउंड) के नतीजे आ गए हैं. कुल 11 उम्मीदवारों वाले इस चुनाव में जो दो उम्मीदवार अगले चरण में गए हैं उनका नाम इमैनुअल मैक्रोन और मरीन ली पेन हैं. इमैनुअल किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं हैं. पिछली सरकार में वे इकॉनमी, इंडस्ट्री और डिजिटल मामलों के मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने पिछली सरकार से अलग अपनी एक मुहिम चलाई और उसी के बूते राष्ट्रपति चुनाव में कूद पड़े. देखते ही देखते वे फ्रांस के लोगों की पहली पसंद बन गए और इस बात को नतीजों में उनका नंबर वन होना साबित करता है. धुर दक्षिणपंथी (राइट विंग) उम्मीदवार मरीन ली पेन को उनके पिता की पार्टी नेशनल फ्रंट विरासत में मिली है. मरीना की राजनीति को आप आसान तरीके से समझना चाहें तो इस ट्रंप की राजनीति से जोड़कर देख सकते हैं. मोटे तौर पर मरीन की राजीनित भी ट्रंप के अमेरिका फर्स्ट की तर्ज पर फ्रांस फर्स्ट वाली है. अनिश्चितता के इस दौर में ऐसी राजनीति का बोलबाला है लेकिन मरीन से ज़्यादा वोट पाने वाले इमैनुअल अगर जीतते हैं तो दुनियाभर में छाए डर की राजनीति के बादल कुछ हद तक छटेंगे. आज के नतीजों ने यह साबित किया है कि मैक्रोन देश के इतिहास में सबसे पसंदीदा युवा नेता के तौर पर उभरे हैं और संभव है कि सात मई को होने वाले चुनाव में वे फ्रांस के राष्ट्रपति बनकर उभरें. गृह मंत्रालय की ओर से जारी लगभग अंतिम नतीजों के अनुसार, कल के पहले चरण में मैक्रोन 23.9 प्रतिशत वोटों के साथ सबसे आगे रहे. वह नेशनल फ्रंट के नेता ली पेन को 21.4 प्रतिशत वोट मिले. ये दोनों सात मई को आमने-सामने के मुकाबले में उतरेंगे. पेरिस में अपने हजारों समर्थकों को 39 साल के मैक्रोन ने कहा, ‘‘मैं कई महीनों से फ्रांसीसी जनता के गुस्से, डर और संदेह के बारे में सुनता आ रहा हूं और आज भी मैंने इस बारे में सुना.’’ उन्होंने संकल्प लिया कि वह फ्रांसीसी राजनीति को नया और देश को आधुनिक बनाने के अपने एजेंडे के पीछे फ्रांस के ‘देशभक्तों’ को विपक्षी ला पेन और उनके ‘राष्ट्रवादियों के खतरे’ के खिलाफ एकजुट करेंगे. जर्मन चांसलर मार्केल ने मैक्रोन को भेजीं शुभकामनाएं जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के प्रवक्ता ने इमैनुअल मैक्रोन को अगले दो सप्ताह मजबूत बने रहने के लिए शुभकामनाएं दी है. मैक्रोन फ्रांस के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव का पहला दौर जीत गये हैं. प्रवक्ता स्टीफन सीबर्ट ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि इमैनुअल मैक्रोन यूरोपीय यूनियन और सोशल मार्केट और इकॉनमी को मजबूत करने के अपने काम में सफल रहे हैं.’’ इससे पहले जर्मनी के विदेश मंत्री सिगमर ग्रेबियल ने फ्रांस के राष्ट्रपति पद के चुनाव के के पहले दौर के अनुमानित परिणाम का स्वागत किया था. इस अनुमानित परिणाम में मध्यमार्गी विचारधारा वाले इमैनुएल मैक्रोन को उनके प्रतिद्वन्द्वी मरीन ले पेन से आगे बताया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























