Earthquake: ताजिकिस्तान में एक घंटे में दो बार आया भूकंप, सहम गए लोग; रिक्टर स्केल पर 6.1 थी तीव्रता
ताजिकिस्तान में रविवार को एक घंटे के भीतर दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. पहले झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 दर्ज की गई, जो काफी मजबूत मानी जाती है.

Earthquake in Tajikistan: ताजिकिस्तान में रविवार को एक घंटे के भीतर दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. पहले झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 दर्ज की गई, जो काफी मजबूत मानी जाती है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से घबराकर बाहर निकल आए. हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की जानकारी नहीं मिली है.
भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान के पहाड़ी क्षेत्र में बताया जा रहा है. बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. ताजिकिस्तान में शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे भी ताजिकिस्तान में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.2 थी. बीते दिन आए आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर था. आज आए भूकंप से अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. 24 घंटे के अंदर दो बार भूकंप आने से लोगों में दहशत है.
EQ of M: 3.9, On: 13/04/2025 10:36:09 IST, Lat: 39.02 N, Long: 70.40 E, Depth: 10 Km, Location: Tajikistan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 13, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/WUxjVXtIwK
शनिवार को कई देशों में आया भूकंप
शनिवार को दोपहर के समय भारत और पड़ोस के कई देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. कश्मीर के कुछ हिस्सों के अलावा, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, टोंगा और पपुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिएक्टर स्केल पर ये भूकंप 4.0 से लेकर 6.0 तक की तीव्रता का था. ताजिकिस्तान और पाकिस्तान में तेज झटके आए तो टोंगा और पपुआ न्यू गिनी में भी भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई थी.
पाकिस्तान में भी महसूस हुए भूकंप के झटके
शनिवार दोपहर को पाकिस्तान में 5.8 की तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र राजधानी इस्लामाबाद के पास रावलपिंडा में था. वहीं, इस्लामाबाद, अटक, चकवाल और पंजाब के दूसरे शहरों में झटके महसूस किए गए.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















