ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार कनाडा के नए PM मार्क कार्नी, जानें क्या है भारत को लेकर उनका रुख
Canada News: बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे.

Canada News: टैरिफ को लेकर अमेरिका और कनाडा के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं. इसी बीच कनाडा के नए प्रधानमंत्री का नाम तय हो गया है. कनाडा के नये मार्क कार्नी होंगे. वो जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे. मार्क कार्नी बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर के रूप में काम कर चुके हैं.
कनाडा के अगले प्रधानमंत्री के रूप में नामित होने के तुरंत बाद मार्क कार्नी ने अमेरिका को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि कनाडा कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेगा. इस दौरान उन्होंने ट्रंप पर भी निशाना साधा.
अमेरिका पर साधा निशाना
ट्रंप कई बार कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कह चुके हैं. इसको लेकर मार्क कार्नी ने पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिका कनाडा नहीं है. हम कभी भी किसी भी तरह से अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका किसी भी कनाडा के लोगों के संसाधन,पानी, जमीन और देश चाहते हैं. अगर वे सफल हो गए तो वे हमारी जीवन शैली को नष्ट कर देंगे.
टैरिफ धमकियों को लेकर किया पलटवार
ट्रंप की टैरिफ धमकियों को लेकर कार्नी ने जवाब देते हुए कहा कि कनाडा के जवाबी उपाय भी तब तक लागू रहेंगे जब तक कि अमेरिका मुक्त और निष्पक्ष व्यापार पर विश्वसनीय प्रतिबद्धता नहीं जताता. उन्होंने कहा कि हम ट्रंप को सफल नहीं होंगे. हम एक मजबूत देश हैं. कार्नी ने अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात दृढ़ता से कही और कहा कि इस संकट में उन लोगों की मदद की जानी चाहिए जो टैरिफ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
भारत के साथ हो सकते हैं अच्छे रिश्ते
अपने कार्यकाल के दौरान जस्टिन ट्रूडो ने भारत के साथ संबंध ख़राब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. किन मार्क कार्नी इसे बेहतर बना सकते हैं. कार्नी ने हाल में ही कहा था कि भारत के साथ रिश्ते फिर से मजबूत करने चाहिए.
Source: IOCL






















