इस्राइली गोलीबारी में कम से कम 56 फलस्तीनी जख्मी
इस्राइली सैनिकों ने तटीय क्षेत्र के कई हिस्सों में हुई झड़पों के दौरान गोलियां चलाई जिनमें 40 लोग जख्मी हो गए.

गजा सिटी: वेस्ट बैंक और गजा में इस्राइली गोलीबारी में कम से कम 56 फलस्तीनी जख्मी हो गए. जख्मी हुए फलस्तीनी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यरूशलम को इस्राइल की राजधानी घोषित करने के विवादित फैसले का विरोध कर रहे थे.
इस्राइली सुरक्षा बलों ने गजा पट्टी पर टैंक और हवाई हमले भी किए. यह हमले उस वक्त किए गए जब फलस्तीनी इलाके की तरफ से कुछ रॉकेटों ने एक दक्षिणी इलाके को निशाने पर लिया. यह जानकारी सेना और फलस्तीनी सूत्रों ने दी.
इस्राइली सैनिकों ने तटीय क्षेत्र के कई हिस्सों में हुई झड़पों के दौरान गोलियां चलाई जिनमें 40 लोग जख्मी हो गए. गजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने यह जानकारी दी.
चार लोगों की हालत गंभीर है. वेस्ट बैंक में फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कम से कम 16 लोग उस वक्त जख्मी हुए इस्राइली सैनिकों ने प्रदर्शनों के दौरान गोलियां चलाई जबकि कुछ अन्य रबर की गोलियों की चपेट में आकर जख्मी हुए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























