एलन मस्क ने ISS को लेकर क्या दिया था सुझाव जिसे सुनीता विलियम्स ने किया खारिज, जानिए
Nasa Astronauts : अंतरिक्ष में नौ महीने बिताने के बाद सुनिता विलियम्स और बुच विल्मोर जल्द ही पृथ्वी पर वापस लाने की तैयारी हो रही है. नासा ने पिछले महीने कहा था कि दोनों की वापसी 12 मार्च को होगी.

Sunita Williams Elon Musk : अंतरिक्ष में नौ महीने बिताने के बाद नासा के दो एस्ट्रोनॉट सुनिता विलियम्स और बुच विल्मोर जल्द ही पृथ्वी पर वापस लौटने वाले हैं. हालांकि, दोनों एस्ट्रोनॉट तब तक वापस नहीं आ सकते, जब तक उनके सहयोगी अगले हफ्ते तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) नहीं पहुंच जाते.
वहीं, पृथ्वी पर अपनी संभावित वापसी के पहले, दोनों एस्ट्रोनॉट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनीता विलियम्स ने स्पेसएक्स की सीईओ एलन मस्क के हाल ही में किए उस सुझाव को नकार दिया, जिसमें मस्क ने कहा कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को योजना के मुताबिक 2030 के बजाए जल्द ही रिटायर कर देना चाहिए. विलियम्स ने कहा, “ऑर्बिटिंग लैब में कई तरह के साइटिफिक रिसर्च चला रही है.”
‘यह जगह बहुत अमेजिंग है’- विलियम्स
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सुनीता विलियम्स ने जोर देते हुए कहा, “यह जगह बहुत अमेजिंग है. इसलिए मैं कहूंगी कि हम फिलहाल अपने चरम पर हैं. तो मुझे लगता है कि अभी यह कहने का सही समय नहीं है कि इसे बंद कर देना चाहिए.”
घर लौटने के लिए काफी उत्सुक हैं सुनीता
सुनीता ने कहा कि वह अपने लैब्राडोर रिटीवर्स को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि एक अनप्लैंड एक्सटेंडेड स्टे का सबसे मुश्किल चीज है कि आपको अपने घर और परिवार को देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा.
उन्होंने कहा, “यह उनके लिए एक रोलर कोस्टर की तरह है, जो हमारे लिए थोड़ा ज्यादा हो गया है.” विलियम्स ने अपने मिशन के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “हम सिर्फ वही कर रह हैं जो हम हर रोज करते हैं और हर दिन काफी दिलचस्प है क्योंकि हम यहां स्पेस में हैं और यह काफी मजेदार है.”
पिछले साल जून में ISS गए थे सुनीता और बुच
उल्लेखनीय है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल जून महीने में बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्शूल से कई सालों के इंतजार के बाद ISS के लिए रवाना हुए थे, जहां उनका मिशन सिर्फ एक हफ्ते तक रुकना था. हालांकि, नासा ने बाद में यह फैसला लिया कि स्टारलाइनर अपने कई तरह के समस्याओं के कारण इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक किसी को ले जाने के लिए खतरनाक है.
स्टारलाइनर के खाली पृथ्वी पर लौटने के बाद नासा ने दोनों एस्ट्रोनॉट की वापसी को स्थगित कर दिया, क्योंकि उन दोनों की जगह दूसरे एस्ट्रोनॉट को पहुंचाने वाले स्पेसएक्स के नए कैप्शूल के बनने में थोड़े अधिक समय की जरूरत थी.
नासा ने पिछले महीने घोषणा की थी कि ISS से दोनों एस्ट्रेनॉट की वापसी 12 मार्च को होगी और अगले क्रू को उसी स्पेसक्राफ्ट से भेजा जाएगा. हालांकि, विलियम्स और विल्मोर ISS से निकलने से पहले नासा के निक हेग और रूसी स्पेस एजेंसी के अलेक्जेंडर गोरबुनोव के साथ अगले एक हफ्ते के लिए स्पेस स्टेशन में हीं रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः इमैनुएल मैंक्रो ने परमाणु हथियार की बात कर क्यों कहा- ‘रूस बन रहा खतरा, हमें रहना होगा तैयार’
Source: IOCL





















