इमैनुएल मैंक्रो ने परमाणु हथियार की बात कर क्यों कहा- ‘रूस बन रहा खतरा, हमें रहना होगा तैयार’
French President : फ्रांस के राष्ट्रपति का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में रूस-यूक्रेन युद्ध समेत कई अन्य मामलों पर यूरोप से नाराजगी जताई है.

France President Emmanuel Macron : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो ने यूरोप की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि रूस से पूरे यूरोप की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है. ऐसे में खतरों पर ध्यान देते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने अपने यूरोपीय सहयोगियों की फ्रांस के परमाणु हथियारों से सुरक्षा करने की बात कही. पेरिस में बुधवार (5 मार्च) को राष्ट्रपति मैक्रों ने अपन एक भाषण में यह बातें कही है.
राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, “फ्रांस की ओर से यूक्रेन और यूरोप की हर संभव मदद जारी रखी जाएगी.” फ्रांस के राष्ट्रपति का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिका से यूरोप के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में रूस-यूक्रेन युद्ध समेत कई अन्य मामलों पर यूरोप से नाराजगी जताई है और नाटो संगठन से बाहर होने के संकेत दिए हैं. वहीं, मैक्रों ने भी अमेरिकी प्रशासन की ओर से अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में बदलाव को लेकर फिक्र जाहिर की है.
‘फ्रांस को रक्षा पर करना होगा अधिक खर्च’- मैक्रों
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने अपने टेलीविजन भाषण में कहा, “फ्रांस को रक्षा पर अधिक खर्च करना होगा और वह साथ में यूक्रेन के लिए मदद जारी रखेगा. हम अमेरिका से साथ मिलने की उम्मीद करते हैं लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐसे में यूरोप को हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा.”
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पता है कि आप हाल के घटनाओं को लेकर परेशान हैं, जो वैश्विक व्यवस्था में बाधा बन रही है और यह सच है कि राष्ट्रपति पुतिन के नेतृत्व में रूस आज फ्रांस और यूरोप के लिए एक खतरा बन गया है.
उन्होंने कहा, “हमारा परमाणु शस्त्रागार हमारी सुरक्षा करता है और अब इसका इस्तेमाल पूरे यूरोप के लिए किया जाएगा. मैंने हमारे परमाणु हथियारों के माध्यम से यूरोपीय महाद्वीप पर हमारे सहयोगियों की सुरक्षा पर रणनीतिक बहस शुरू करने का फैसला किया है.”
यह भी पढे़ेंः ट्रंप का सबसे पसंदीदा खाना है बर्गर और सुअर का मांस, जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति और क्या-क्या खाते हैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















