मध्य प्रदेश: बेमौसम बरसात से बर्बाद हुआ गेहूं, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
गेहूं के भीगने पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है कि किसानों से वे किस बात का बदला ले रहे हैं. वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर सरकार की तरफ से सफाई पेश की है.

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज तूफान के असर से हुई बारिश से दर्जनो जिलों में गेंहू भीग गया. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में सिहोर, भोपाल, इंदौर, धार, झाबुआ, बड़वानी, ग्वालियर, चंबल संभाग के इलाके शामिल हैं. भोपाल के पास सिहोर में खरीद के बाद खुले में पड़ा गेहूं बहुत ज्यादा भीगा है.
इस बार शिवराज सरकार ने तकरीबन सवा करोड़ मेट्रिक टन गेंहू की रिकार्ड खरीदी की है. जिसमें से आधे से ज्यादा खुले में रखा हुआ है. उधर सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा हे की अचानक आई बारिश से पहले ही 96 प्रतिशत गेंहु गोदाम में रख लिया है और ये किसानों की नहीं सरकार की समस्या है.
भारी मात्रा में गेहूं बर्बाद
बताया जा रहा है कि धार के नागदा मंडी परिसर स्थित उपार्जन केंद्र पर 60 हजार क्विंटल गेहूं पड़ा था, जिसे बारिश के दौरान त्रिपाल से ढका गया फिर भी भारी मात्रा में गेहूं बर्बाद हो गया. मामले पर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें हजारों क्विंटल भीगा हुआ गेहूं देखा जा सकता है.
जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज से किया सवाल
विधायक जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है कि किसानों से वे किस बात का बदला ले रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "शिवराज जी बार-बार आग्रह के बाद भी आपने किसान का गेहूं ओर प्याज नही खरीदा जो अब खेतों में बारिश के कारण खराब हो गया. आखिर आप किसानों से किस बात का बदला ले रहे हो." हालांकि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि प्रदेश में खरीदे गए लगभग एक मैट्रिक टन गेहूं में 96 फीसदी को गोदामों तक पहुंचा दिया गया है.
ये भी पढ़ें
प्रयागराज: मौसम के बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से मिली राहत, जानें- यूपी में कब होगी मानसून की दस्तक? Uttar Pradesh प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिये योगी सरकार ने उठाये बड़े कदमटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























