Tik Tok स्टार ने जलती पराली के बीच शूट किया वीडियो, पुलिस ने शुरू की जांच
जलती पराली के बीच टिकटॉक स्टार का वीडियो शूट करना उसके लिए परेशानी का सबब बन गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

सहारनपुर: इंटरनेट पर टिकटॉक का तो मानो दौर ही चल पड़ा हो. कुछ हो ना हो पर टिकटॉक वीडियोज जरूर बनाए जाते हैं. पर एक टिकटॉक यूजर को अपनी क्रिएटिविटी दिखाना भारी पड़ गया. मामला सहारनपुर का है जहां इन दिनों एक टिकटॉक स्टार इब्राहिम 420 का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में इब्राहिम जलती हुई पराली के बीच वीडियो शूट करते नजर आ रहा है.
सुप्रीम कोर्ट और यूपी सरकार ने पराली जलाने वालो पर मुकदमा दर्ज करने व जुर्माने के आदेश दे रखे हैं. वीडियो में आदेशो का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है. वायरल वीडियो का अब पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच की बात कही है. एसपी देहात का कहना है कि वीडियो की जांच कर आगे कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
पराली क्या है?
पराली धान के बचे हुए हिस्से को कहते हैं जिसकी जड़ें धरती में होती हैं. किसान धान की फसल पकने के बाद फसल का ऊपरी हिस्सा काट लेते हैं क्योंकि वही काम का होता है बाकी का हिस्सा जो होता है वह किसान के लिए किसी काम का नहीं होता. अगली फसल बोने के लिए खेत खाली करने होते हैं तो इसलिए किसान फसल के बाकी हिस्से को यानी सूखी पराली को आग लगा देते हैं.
पराली जलाने को लेकर क्या है समस्या?
किसान 6-6 महीने पर गेहूं और धान की खेती करते हैं. इस दौरान एक फसल की कटाई के बाद खेत को साफ करने के लिए वह पराली जलाते हैं. पराली जलने के बाद उठने वाले धुएं से वायू प्रदूषण होता है. पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट और एनडजीटी दोनों ही निर्देश जारी कर रखा है तो वहीं किसान विकल्प की मांग कर रहे हैं.
पराली जलाने से स्वास्थ्य पर क्या होता नुकसान
पराली जलाने से जो धुआं निकलता है उसमें कार्बन मोनो ऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड गैसों से ओजोन परत फट रही है इससे अल्ट्रावायलेट किरणें, जो स्किन के लिए घातक सिद्ध हो सकती है सीधे जमीन पर पहुंच जाती है. इसके धुएं से आंखों में जलन होती है. सांस लेने में दिक्कत हो रही है और फेफड़ों की बीमारियां भी होने की शिकायत आ रही है.
नागरिकता संशोधन कानून: इनामुलहक बोले- ये लोगों को असली मुद्दों से भटकाने की रणनीति
नए साल पर इस बार काफी संख्या में भक्त आ सकते हैं वैष्णो देवी मंदिर, बोर्ड की तैयारियां जोरों पर
महाराष्ट्र पहुंची राहुल-सावरकर विवाद की आंच, नाराज उद्धव कांग्रेस हाई कमांड से करेंगे शिकायत- सूत्र
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























