सोनभद्र: बदमाशों को पेशी पर ले जाने के दौरान खाया खाना, सात पुलिसकर्मी सस्पेंड
पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह ने बताया कि सोनभद्र की गुर्मा जेल में निरुद्ध कुख्यात अपराधियों शक्ति सिंह और मंगल सिंह को शुक्रवार को अदालत में पेशी के लिए सात पुलिसकर्मियों के साथ चंदौली भेजा गया था. चंदौली जिले की पुलिस ने इस घटना की सूचना दी थी. जांच में आरोपी पुलिसकर्मियों की यह हरकत सच पायी गयी.

सोनभद्र: सोनभद्र जिले की गुर्मा स्थित जिला जेल में निरुद्ध दो कुख्यात अपराधियों को पेशी पर चंदौली ले जाते और लौटते समय उनके साथ रेस्टोरेंट में दावत खाने के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह ने बताया कि सोनभद्र की गुर्मा जेल में निरुद्ध कुख्यात अपराधियों शक्ति सिंह और मंगल सिंह को शुक्रवार को अदालत में पेशी के लिए सात पुलिसकर्मियों के साथ चंदौली भेजा गया था. पेशी पर ले जाते और वापस आते समय उन पुलिसकर्मियों ने दोनों अपराधियों को रास्ते में रोक कर रेस्टोरेंट में खाना खाया.
उन्होंने बताया कि चंदौली जिले की पुलिस ने इस घटना की सूचना दी थी. जांच में आरोपी पुलिसकर्मियों की यह हरकत सच पायी गयी. लिहाजा इस घोर लापरवाही भरी हरकत की वजह से हेड कांस्टेबल रामविलास यादव, कांस्टेबल दीपक चंद श्रीवास्तव, अनूप सिंह, सुभाष यादव, अनूप चन्द्र, कमलेश सिंह एवं वाहन चालक अशोक को निलम्बित कर दिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















