बिहारः मोकामा के शेल्टर होम से 7 लड़कियां गायब, तेजस्वी ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना
मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि ये सभी बच्चियां मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की गवाह थी.

पटनाः बिहार में एक बार फिर से शेल्टर होम कांड सुर्खियों में आ गया है. घटना मोकामा की है जहां एक अस्पताल द्वारा संचालित बालिका सुधार गृह से सात लड़कियां गायब हो गई. इन सात लड़कियों में से पांच लड़कियां मुजफ्फरपुर शेल्टर होम से यहां लाई गई थीं. ये सभी लड़कियां पिछले चार-पांच महीने से यहां रह रही थीं. मामला सामने आने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है.
मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि ये सभी लड़कियां मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की गवाह थी और इन्हें मुजफ्फरपुर शेल्टर होम से मोकामा शेल्टर होम में रखा गया था.
Bihar: Seven girls have gone missing from a shelter home in Mokama. Kumar Ravi, District Magistrate Patna says, "A missing report for the seven girls has been registered. We're trying to locate the girls." pic.twitter.com/50NEqa8phe
— ANI (@ANI) 23 February 2019
तेजस्वी यादव ने एक खबर को ट्वीट करते हुए कहा, ''मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की गवाह बची 7 बच्चियों को भी गायब किया गया. सत्ता के शीर्ष पर बैठे किस शख्स को बचाने की साजिश हो रही है? पीड़ित बच्चियां अभी भी क्यों सुरक्षित नहीं है? SC की मॉनिटरिंग के बावजूद ये दुस्साहस कौन कर रहा है? सीएम को किस बात का डर है?''
लड़कियों की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन, अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि गायब लड़कियों के बारे में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. हम लड़कियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम की गवाह बची 7 बच्चियों को भी ग़ायब किया गया।सत्ता शीर्ष पर बैठे किस शख़्स को बचाने की साज़िश हो रही है? पीड़ित बच्चियाँ अभी भी क्यों सुरक्षित नहीं है? SC की मॉनिटरिंग के बावजूद ये दु:साहस कौन कर रहा है? सीएम को किस बात का डर है?https://t.co/fgSTvAjNzt
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) 23 February 2019
पटना: 3 मार्च को एनडीए की रैली में पीएम मोदी होंगे शरीक, नीतीश-पासवान-सुशील मोदी जुटाएंगे भीड़
यूपी: पुलवामा हमले को लेकर हुए सवाल पर भावुक हुए सीएम योगी, मंच पर ही आंखों से छलके आंसू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























