बिहार उपचुनाव: आरजेडी ने समस्तीपुर लोकसभा और किशनगंज विधानसभा सीट कांग्रेस को दी
बिहार में छह सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर एक बार फिर आरजेडी और कांग्रेस के बीच समझौता हो गया है. समस्तीपुर लोकसभा सीट और किशनगंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी वहीं बाकी के चार विधानसभा सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवार होंगे.

पटना: अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 6 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को राज्य में सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता (आरजेडी) दल और कांग्रेस के बीच गठबंधन बना रहेगा. नए समझौते के तहत समस्तीपुर लोकसभा सीट और किशनगंज विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी जबकि बाकी के चार विधानसभा सीटों पर आरजेडी अपने उम्मीदवार उतारेगी. बता दें कि साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए लालू यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुरोध किया था.
खबरों के मुताबिक कांग्रेस समस्तीपुर से पार्टी के पुराने नेता अशोक राम को और किशनगंज से शाहिदा बानो को अपना उम्मीदवार बनाएगी. जानकारी दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में किशनगंज से विधायक जावेद को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया था जो चुनाव जीतने में सफल रहे थे. उनके सांसद बनने के बाद रिक्त हुए सीट पर अब उनकी मां शाहिदा बानो को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. इन सभी सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है.
बाकी के जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें सिमरी बख्तियायरपुर, बेलहर, नाथनगर और दरौंधा हैं. यहां आरजेडी अपने उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि, 2015 के विधानसभा चुनाव में जब लालू यादव, नीतीश कुमार और कांग्रेस के महागठबंधन में चुनाव लड़ा था तो ये चारों सीटें जेडीयू के हिस्से में आयी थी.
यह भी पढ़ें-
बेबसी: पानी के बीच फंसा रिक्शा चालक का रोता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Source: IOCL





















