डाटा चोरी मामला में प्रशांत किशोर ने दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका, 7 मार्च को होगी सुनवाई
प्रशांत किशोर ने डाटा चोरी के आरोप के मामले में पटना के सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. इस पर 7 मार्च को सुनवाई होगी.

पटना: इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी यानि बौद्धिक संपदा चोरी के आरोप के मामले में जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने आज पटना के सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है. इसको लेकर 7 मार्च को सुनवाई होगी. प्रशांत किशोर के वकील ने एबीपी न्यूज़ से बताया कि पटना के सेशन कोर्ट में एंटीसिपेट्री बेल यानि अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई है. याचिका पर अगली सुनवाई सात मार्च को होगी. याचिका को एडीजी -12 के यहां सुनवाई के लिए भेज दिया गया है.
'मुकदमा ही न्याचित नहीं'
वकील का कहना है कि क्योंकि बौद्धिक संपदा आईपीसी की धाराओं में कवर नहीं होता इसलिए यह मुकदमा ही न्यायोचित नहीं है. कोर्ट में यह मामला ठहरता ही नहीं है. कॉपी राइट, ट्रेड मार्क, पेटेंट और बौद्धिक संपदा के लिए अलग से फोरम है. वहीं प्रशांक किशोर इस मुकदमें को पटना हाईकोर्ट में रद्द करने के लिए याचिका दाखिल करेंगे. प्रशांत किशोर के करीबी ने कहा, "जो देश भर में राजनीति और चुनावी रणनीति बना रहा हो वो बिहार के लिए किसी की बौद्धिक संपदा चुराएगा, ये हास्यास्पद है.''
क्या है पूरा मामला
जेडीयू के पूर्व मीडिया सलाहाकर रहे शाश्वत गौतम ने प्रशांत किशोर पर 'बात बिहार की' कार्यक्रम शुरू किए जाने को लेकर फर्जीवाड़ा और चोरी करने का आरोप लगाया था. इसको लेकर उन्होंने पटना के पाटलिपुत्र थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था. इस मुकदमें में ओसामा नाम के एक शख्स पर लैपटॉप से डाटा चुराकर प्रशांत किशोर को देने का भी आरोप है. गौतम ने पीके पर बौद्धिक संपदा चोरी करने का आरोप लगाकर चार सौ बीस बताया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें
7 मार्च को अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे CM उद्धव ठाकरे, जानें इसके पीछे की सियासी वजह
Source: IOCL





















