वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी ने किया भव्य स्वागत
चार साल में प्रधानमंत्री मोदी की अपने संसदीय क्षेत्र में यह 14वीं यात्रा है. प्रधानमंत्री आज अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे. रिटर्न गिफ्ट में प्रधानमंत्री करीब 600 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए. शहर के बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मंत्री नीलकंठ तिवारी समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया.
चार साल में प्रधानमंत्री मोदी की अपने संसदीय क्षेत्र में यह 14वीं यात्रा है. प्रधानमंत्री आज अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे. रिटर्न गिफ्ट में प्रधानमंत्री करीब 600 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. कल पीएम मोदी वाराणसी के नारौर गांव पहुंचेगे, जहां के प्राथमिक विद्यालय में छात्रों से मुलाकात और बात करेंगे.
PM Modi arrives in Varanasi. He will interact with school children later today. Tomorrow, he will lay the foundation stone for various development projects. He was received by CM Yogi Adityanath. pic.twitter.com/DHTNPwCrxU
— ANI UP (@ANINewsUP) September 17, 2018
प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें पुरानी काशी के लिये इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आईपीडीएस) और बीएचयू में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर शामिल हैं. इसके प्रधानमंत्री अलावा बीचएयू में रीजनल ऑप्थैल्मोलॉजी सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री एक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी कर सकते हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के जबरदस्त बंदोबस्त किए गए हैं. खुद सूबे के अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे. जानकारी के मुताबिक इस पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर 20 पुलिस अधीक्षक और 30 एडिशनल एसपी तैनात रहेंगे. इसके अलावा करीब 600 डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी इस काम में जुटेंगे. थानाध्यक्ष समेत हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 4000 पुलिसकर्मी इस पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर तैनात होंगे. महिला कांस्टेबल सहित ढाई हज़ार होमगार्ड भी तैनात रहेंगे.
Source: IOCL























