मध्य प्रदेश: वायरल ऑडियो का दावा- बीजेपी नेता इमरती देवी ने कार्यकर्ता को दी आंख फोड़ने की धमकी
वायरल ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि एक पुराने समर्थक की बात सुनकर इमरती देवी गुस्सा हो गईं और धमकी दे डाली की आंखें फोड़वा देंगे.

भोपाल: मध्यप्रदेश में एक ऑडियो वायरल हुआ है. वायरल ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री इमरती देवी और उनके पुराने कांग्रेस समर्थक धर्मेंद्र बघेल से बातचीत हो रही है. धर्मेंद्र का कहना है कि गांव में बिजली की डीपी नहीं लगने से लाइट नहीं है और हैंडपंप भी कई बार कहने के बाद नहीं लगा है. वह यह भी कहता है कि मुन्नालाल (पूर्व विधायक जो पिटाई में घायल हुए) वाली घटना तो पता ही है.
इतना सुनते ही इमरती देवी तमतमा जाती हैं और गुस्से में कहती हैं कि हालात खराब है तो बनी रहे. हमें नहीं जीतने चुनाव लेकिन हमें मुन्नालाल मत समझो. तुम्हारी आंखें फोड़वा देंगे.
कार्यकर्ता ये कहता रहा कि लोग परेशान है और माहौल खराब हो रहा है लेकिन पूर्व मंत्री का गुस्सा नहीं रुका और उन्होंने आंखें फोड़ने की धमकी देने के बाद कहा कि अब न डीपी लगेगी और न हैंडपंप खुदेगा.
हालांकि इसके बाद पूर्व मंत्री का कोई दूसरा कारिंदा फोन ले लेता है और मामले को ठंडा करने की कोशिश करते हुए कहता है कि मशीन खाली होने के बाद आपके यहां पहुंच जाएगी. वह यह भी कहता है कि वह सीधे उसे ही कॉल कर लिया करे.
हालांकि अभी तक इमरती देवी या बीजेपी की तरफ से इस मामले में कोई जबाव नहीं आया है लेकिन बीजेपी ने फिलहाल इस पर चुप्पी साध रखी है. इमरती देवी हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुयी हैं और आने वाले दिनों में पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.
(नोट- एबीपी न्यूज़ वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.)
भोपाल में एक दिन में मिले 85 नए कोरोना मरीज, स्वास्थ्य मंत्री बोले- शनिवार-रविवार को बाजार रहेगा बंद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























