अजब एमपी के गजब नेता, गले में नींबू मिर्च की माला पहन चुनाव प्रचार करते नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया
पटेरा में एक जनसभा में सिंधिया ने कहा, "यहां के लोग प्याज को बचा कर रखें और 28 तारीख को प्याज का इस्तेमाल करके शिवराज सिंह को हटाएं."

भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेता हर पैंतरा अपना रहे है. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी चुनाव प्रचार में अलग-अलग रंग में नजर आ रहे हैं. सिंधिया गले में नींबू मिर्च की माला पहने हुए मंहगाई को मुद्दा बनाकर शिवराज सरकार पर तंज कस रहे हैं.
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पटेरा में एक जनसभा में नींबू मिर्च की माला पहन कर पहुंचे सिंधिया को देखकर लोग अचरज पड़ गए. जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो संकल्पित हैं और माला उनके गले में है लेकिन मिर्ची शिवराज सिंह चौहान को लग रही है.
.
गले में नींबू मिर्च की माला पहने सिंधिया जब भी कृषि बाहुल्य इलाकों में जा रहे हैं तब वो अपने भाषणों में फसलों और सब्जियों को ख़ास तवज्जो दे रहे हैं. प्रचार के दौरान पटेरा में उन्होंने प्रदेश में हुए प्याज घोटाले का जिक्र करते हुए कहा, "यहां के लोग प्याज को बचा कर रखें और 28 तारीख को प्याज का इस्तेमाल करके शिवराज सिंह को हटाएं." बीते कुछ महीनों से सिंधिया अलग अलग रंग में दिख रहे हैं. कभी मोदी और शिवराज की मिमिक्री करते है तो कभी लोगों को एक्टिंग करके गुदगुदाते नजर आते हैं.
यह भी देखें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























