पीएम मोदी के पारंपरिक पगड़ी बनाने वाले शख्स ने मांगी आर्थिक मदद
जिस कारीगर ने कभी पीएम मोदी के लिए पारंपरिक पगड़ी बनाई थी आज उनकी पत्नी ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. उन्होंने पीएम मोदी से मदद मांगी है.

लखनऊ: लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए पारंपरिक पगड़ी बनाने वाले एक कारीगर ने पत्नी की जान बचाने की गुहार लगाई है. कारीगर ने पीएम और सीएम से आर्थिक सहायता देने की अपील की है.
दरअसल राम प्रकाश नाम के इस कारीगर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वित्तीय मदद मांगते हुए लिखा कि उनकी पत्नी को ब्लड कैंसर है. राम प्रकाश ने कहा, ''उपचार के प्रारंभिक चरण में मैंने 1 लाख रुपये से अधिक खर्च किया है. मेरी सारी बचत समाप्त हो गई है. मैंने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि आर्थिक मदद प्रदान करें. ”
राम प्रकाश ने आगे कहा, "शहर का कोई भी अधिकारी मेरी मदद के लिए अबतक आगे नहीं आया. मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कुछ कार्रवाई करेंगे और मेरी मदद करेंगे."
वहीं इस पूरे मामले पर किंग जॉर्ज मेडिकल अस्पताल के निदेशक डॉ सुशीर सिंह ने कहा कि राम प्रकाश के पास आय प्रमाण पत्र नहीं है और इसी कारण उन्हें किसी भी अधिकारी से वित्तीय सहायता नहीं मिल रही है. उन्होंने आगे कहा, ''हम इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और अस्पताल उनकी हरसंभव मदद करेगा."
यह भी देखें
Source: IOCL





















