बिहार: 18 अप्रैल को कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीट पर वोटिंग, 2014 में पांचों जगह हारी थी बीजेपी
बिहार में दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को पांच सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें कटिहार, किशनगंज, बांका, पूर्णिया और भागलपुर शामिल हैं. कटिहार से मौजूदा सांसद तारिक अनवर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को बिहार की पाचं सीटों पर चुनाव होने हैं. इसमें कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीट शामिल हैं. इन सीटों पर मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. खास बात ये है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद बीजेपी इन पांचों सीटों पर जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी. याद रहे कि पिछले लोकसभा चुनाव में जेडीयू एनडीए का हिस्सा नहीं थी.
कटिहार
कटिहार से तारिक अनवर मैदान में हैं. साल 2014 में उन्होंने एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और 'मोदी लहर' के बावजूद चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे. अब वे कांग्रेस में हैं और 'हाथ' छाप के साथ मैदान में उतरे हैं. एनडीए की तरफ से इस सीट पर जेडीयू के दुलालचंद गोस्वामी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2014 में तारिक अनवर ने 4 लाख 31 हजार 292 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 14 हजार 740 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर बीजेपी के निखिल कुमार चौधरी रहे थे जिन्होंने 3 लाख 16 हजार 552 वोट हासिल किये थे. जनता दल (यूनाइटेड) के डॉ. राम प्रकाश महतो 1 लाख 00 हजार 765 वोट पाकर तीसरे तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के बालेश्वर मरांडी 33 हजार 593 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.
किशनगंज
किशनगंज से एनडीए की तरफ से जेडीयू के महमूद अशरफ मैदान में हैं. वहीं महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने मोहम्मद जावेद को टिकट दिया है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद अशरफुल हक ने चुनाव जीता था. मोहम्मद अशरफुल हक ने 4 लाख 93 हजार 461 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 94 हजार 612 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर बीजेपी के डॉ दिलीप कुमार जायसवाल रहे थे जिन्होंने 2 लाख 98 हजार 849 वोट हासिल किये थे. जनता दल (यूनाइटेड) के अख्तारुल इमान 55 हजार 822 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.
पूर्णिया
पूर्णिया लोकसभा सीट पर इस बार एनडीए की तरफ से जेडीयू के संतोष कुमार मैदान में हैं. वहीं महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस के उदय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह उम्मीदवार हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में संतोष कुमार ने ही चुनाव जीता था. इन्होंने 4 लाख 18 हजार 826 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 16 हजार 669 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. पूर्णिया लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर बीजेपी के उदय सिंह रहे थे जिन्होंने 3 लाख 02 हजार 157 वोट हासिल किये थे. कांग्रेस पार्टी के अमरनाथ तिवारी 1 लाख 24 हजार 344 वोट पाकर तीसरे तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के एमडी शमशेर आलम 50 हजार 446 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.
भागलपुर
भागलपुर सीट पर इस बार मुकाबला जेडीयू के अजय कुमार मंडल और आरजेडी के शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के बीच माना जा रहा है. साल 2014 में शैलेश कुमार ने 3 लाख 67 हजार 623 वोट हासिल किये थे और 9 हजार 485 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. दूसरे स्थान पर बीजेपी के सैयद शाहनवाज हुसैन रहे थे जिन्होंने 3 लाख 58 हजार 138 वोट हासिल किये थे. जनता दल (यूनाइटेड) के अबू कैसर 1 लाख 32 हजार 256 वोट पाकर तीसरे तो निर्दलीय के रामजी मंडल 18 हजार 937 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.
बांका
बांका सीट पर इस बार एनडीए की तरफ से जेडीयू के गिरिधारी यादव उम्मीदवार हैं तो वहीं महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के जयप्रकाश नारायण यादव मैदान में हैं. साल 2014 में ये सीट आरजेडी के जयप्रकाश नारायण यादव ने ही जीती थी. उन्हें 2 लाख 85 हजार 150 वोट हासिल किये थे और 10 हजार 144 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. दूसरे स्थान पर बीजेपी की पुतुल कुमारी रही थीं जिन्होंने 2 लाख 75 हजार 006 वोट हासिल किये थे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के संजय कुमार 2 लाख 20 हजार 708 वोट पाकर तीसरे तो निर्दलीय के नरेश कुमार प्रियदर्शी 30 हजार 814 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























