बिहार: अंतिम चरण में कुल 159 उम्मीदवार, नीतीश के गृह जिले नालंदा सहित 8 सीटों पर होगा चुनाव
लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को बिहार के आठ संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होना है. नाम वापसी के बाद अब अंतिम चरण के चुनाव में यहां 159 कैंडिडेट मैदान में हैं.

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को बिहार के आठ संसदीय क्षेत्रों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, बक्सर, नालंदा, आरा, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में चुनाव होना है. इस चुनाव के साथ ही एक विधानसभा क्षेत्र डेहरी में भी मतदान होना है. इन सीटों पर कैंडिडेट्स की नाम वापसी के बाद मुकाबले में 159 कैंडिडेट बचे हुए हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गुरूवार को यह जानकारी दी.
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सातवें चरण के चुनाव में नाम वापसी की तिथि खत्म होने के बाद कुल तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं. पटना साहिब, पाटलिपुत्र, और बक्सर लोकसभा क्षेत्र से एक एक और डेहरी विधानसभा क्षेत्र से एक अभ्यर्थी ने नाम वापस लिए हैं. नालंदा, आरा, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया.
बता दें कि सातवें चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में कुल 227 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था. जिनमें जांच पड़ताल और नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में कुल 159 उम्मीदवार बच गए हैं. डेहरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था जिनमें से एक के नाम वापसी के बाद यहां अब 12 कैंडिडेट बचे हैं.
डेहरी से विधायक रहे इलियास हुसैन को एक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद उनकी बिहार विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गयी थी. इसी के बाद इस विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है .
यह भी पढ़ें-
तेजप्रताप का तेजस्वी पर निशाना, कहा- लालू एक दिन में 10 से 12 प्रोगाम करते थे कुछ लोग चार में बीमार हो जाते हैं प्रियंका गांधी को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का नोटिस, बच्चों की नारेबाजी वाले वीडियो पर हुई थी शिकायत गुजरात: मोदी सरनेम को 'चोर' बताने वाले बयान पर राहुल गांधी को कोर्ट का समन, 7 जून को पेश होने का निर्देश मायावती पर प्रियंका गांधी का पलटवार, कहा- बीजेपी को फायदा पहुंचाने के बजाए मरना पसंद करूंगी कांग्रेस का दावा- UPA सरकार के दौरान की गई 6 सर्जिकल स्ट्राइक, जारी की लिस्टदेखें वीडियो-
Source: IOCL





















