खुली गुंडागर्दी: कैलाश विजयवर्गीय के बेटे ने क्रिकेट बैट से की नगर निगम के अधिकारी की पिटाई
आकाश विजयवर्गीय के मारपीट के बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी निगम के अधिकारी को पीटा. अधिकारी इंदौर नगर निगम में कार्यरत हैं.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कद्दावर नेता और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आकाश विजयवर्गीय एक अधिकारी को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. अधिकारी इंदौर नगर निगम में कार्यरत हैं.
मामला उस समय गरमा गया जब पुरानी और जर्जर मकान को तोड़ने के लिए निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. जैसे ही इस बारे में आकाश को पता चला वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए. पहले तो दोनों के बीच बहस हुई.
मामला काफी बढ़ गया तो आकाश ने एक बल्ला उठाया और अधिकारी की पिटाई शुरू कर दी. आकाश के मारपीट के बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी निगम के अधिकारी को पीटा. आकाश विजयवर्गीय इंदौर-3 विधानसभा से विधायक हैं.
यहां देखें वीडियो
Source: IOCL





















