राज्यसभा के नवनिर्वाचित उपसभापति हरिवंश ने नीतीश कुमार से की मुलाकात
हरिवंश उन दिनों से नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं जब वह हिंदी अखबार ‘प्रभात खबर’ के संपादक थे. वह 2014 में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा पहुंचे थे. उन्हें इसी सप्ताह उच्च सदन का उपसभापति चुना गया.

पटना: राज्यसभा के नवनिर्वाचित उपसभापति हरिवंश ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुमार ने हरिवंश का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया.
हरिवंश उन दिनों से नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं जब वह हिंदी अखबार ‘प्रभात खबर’ के संपादक थे. वह 2014 में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा पहुंचे थे. उन्हें इसी सप्ताह उच्च सदन का उपसभापति चुना गया.
नीतीश कुमार ने हरिवंश की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से फोन पर बात करके राज्यसभा उपसभापति के चुनाव के लिए उनके दलों की ओर से समर्थन मांगा था.
90 के दशक में हरिवंश बिहार के एक बड़े मीडिया समूह से जुड़े, जहां पर उन्होंने दो दशक से ज़्यादा वक़्त तक काम किया. अपने कार्यकाल के दौरान हरिवंश ने बिहार से जुड़े गंभीर विषयों को प्रमुखता से उठाया. इसी दौरान वह नीतीश कुमार के करीब आए इसके बाद हरिवंश को जेडीयू का महासचिव बना दिया गया. साल 2014 में जेडीयू ने हरिवंश को राज्यसभा के लिए नामांकित किया और इस तरह से हरिवंश पहली बार संसद तक पहुंचे.
Source: IOCL





















