आंगनबाड़ी कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी को नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी
उपेंद्र नाथ पाण्डेय बताया कि मंत्रिपरिषद ने पटना शहर के आर ब्लॉक से दीघा तक 6.30 किमी लंबी छह लेन सड़क के लगभग 379 .57 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है. अधिकारी ने बताया कि आज संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल आठ एजेंडों पर निर्णय किया गया.

पटना: बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान कर दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक में ये फैसला लिया गया.
बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पाण्डेय ने बताया, ‘‘मंत्रिपरिषद ने एक अक्टूबर 2018 के प्रभाव से सामान्य आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविकाओं को 3000 रुपये के स्थान पर 4500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविकाओं को 2250 रुपये के स्थान पर 3500 रुपये और सहायिकाओं को 1500 रुपये के स्थान पर 2250 रुपये प्रतिमाह मानदेय का दर निर्धारण करने और नियमित एवं सुचारू रूप से केंद्र संचालन करने पर सहायिका को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 250 रुपये प्रति माह देने को मंजूरी प्रदान कर दी है.’’ पांडेय ने बताया कि राज्य में स्वीकृत सामान्य आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या 107603 है जबकि मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र 7115 स्वीकृत हैं.
उपेन्द्र नाथ पाण्डेय बताया कि मंत्रिपरिषद ने पटना शहर के आर ब्लॉक से दीघा तक 6.30 किमी लंबी छह लेन सड़क के लगभग 379 .57 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है. अधिकारी ने बताया कि आज संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल आठ एजेंडों पर निर्णय किया गया.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























