लालू यादव कांग्रेस के प्रति ईमानदार नहीं हैं- अशोक चौधरी
बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि लालू यादव को डर है कि कहीं उनका मुस्लिम वोट बैंक खिसक न जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिहार में ज्यादा सीटें मांगनी चाहिए.

पटना: बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीट बंटवारे के विवाद के बीच अब विरोधी भी नसीहत देने लगे हैं. जेडीयू के नेता और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने यहां मंगलवार को कहा कि लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल कभी भी कांग्रेस के प्रति ईमानदार नहीं रही है.
जेडीयू नेता ने आरजेडी पर आरोप लगाया कि लालू यादव ने अपने 'वोटबैंक' को बनाए रखने के लिए बिहार में कभी भी कांग्रेस को मजबूत नहीं होने दिया. पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने माना कि कांग्रेस पहले से मजबूत हुई है. मौजूदा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की 11 सीटों की मांग के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को ज्यादा सीटों की मांग करनी चाहिए थी.
महागठबंधन में रार, राजद का यही है अंदाज़। लालू प्रसाद और उनके परिजन अपने सहयोगी दलों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करते हैं। बराबरी का नहीं, नीचा दिखाने में विश्वास करते हैं। वोट बैंक की पॉलिटिक्स करते हैं, उन्हें हमेशा डर रहता है कि वोट बैंक खिसक न जाए। pic.twitter.com/tGCJW8Py8t
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) March 19, 2019
अशोक चौधरी ने कहा, "जब कांग्रेस के चार विधायक थे, तब कांग्रेस को पिछले लोकसभा चुनाव में 12 सीटें मिली थीं. आज कांग्रेस के पास 27 विधायक हैं. पार्टी पहले से मजबूत हुई है." बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री चौधरी ने कहा, "आरजेडी का मुख्य वोटबैंक मुस्लिम और यादव माने जाते हैं. आरजेडी को यह भय सताता रहता है कि अगर कांग्रेस मजबूत हुई तब अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर खिसक जाएंगे और उनके पास केवल यादवों का वोट बचेगा. ऐसे में कांग्रेस को वह मजबूत ही नहीं होने देना चाहते." गौरतलब है कि अशोक चौधरी पहले कांग्रेस में थे, बाद में वह जेडीयू में शामिल हो गए.
यह भी देखें
Source: IOCL





















