लगातार 13वें साल ‘बेस्ट सेलर’ कार बनी मारुति सुजुकी की ऑल्टो
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने दावा किया है कि ऑल्टो लगातार 13 वें साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है. 31 मार्च को खत्म हुए कारोबारी साल 2016-17 के दौरान कुल मिलाकर 2.41 लाख ऑल्टो कार बिकी. ये संख्या कई कार कंपनियों की कुल बिक्री से भी ज्यादा है. कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आर एस कलसी के मुताबिक, “ऑल्टो लगातार 13 सालों से अव्वल है. इस मॉडल की लोकप्रियता का इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है.” ऑल्टो को सितम्बर 2000 में बाजार में उतारा गया था. एक दशक से भी ज्यादा समय तक बाजार में दबदबा बने रहने के बारे में पूछे जाने पर कलसी का जवाब था कि इस गाड़ी के रखरखाव पर खर्च काफी कम है. साथ ही टू पेडल टेक्नोलॉजी में ऑल्टो के-टेन (K10) की कीमत सबसे कम है. मारुति सुजुकी ने साल 20161-17 के दौरान कुल मिलाकर 14.43 लाख से भी ज्यादा गाड़ियां बेचीं. इसमें ऑल्टो की हिस्सेदारी 17 फीसदी के करीब रही. इसके अलावा श्रीलंका, चिली, फिलिपिंस और उरुग्वे जैसे देशों को 21 हजार ऑल्टो गाड़ियां निर्यात की गयी. कंपनी का कहना है कि लॉन्च होने के बाद से ही ऑल्टो में समय-समय पर काफी कुछ बदलाव किया गया. इस मॉडल में दो विकल्प, आठ सौ सीसी और के-टेन इंजन का तो है ही, साथ ही सीएनजी वैरिएंट का भी सुविधा है. एक और खासियत ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन तकनीक के बदौलत उपलब्ध है जिसमें क्लच की जरुरत ही नहीं रह जाती. कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी में सुरक्षा के हर संभव उपाय मुहैया कराए गए हैं. वह ये भी दावा कर रही है कि अपने सेगमेंट में ये अकेली गाड़ी है जिसके वेस वैरिएंट में ड्राइवर को एयरबैग की सुविधा दी गयी है. ऑल्टो का बाजार रेनॉ के क्विड और ह्यूदै के इयॉन से मुकाबला है. ऑल्टो 800 की कीमत (एक्स शो रुम-दिल्ली) ढ़ाई लाख रुपये से शुरु होती है और सबसे ऊंचे वैरिएंट की कीमत 3.77 लाख रुपये है. वहीं ऑल्टो के 10 की कीमत 3.30 लाख रुपये से 4.16 लाख रुपये के बीच है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























