एक साल में होगा कानून का राज, अपराधियों से अपराधियों जैसा सलूक होगा: योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली: कानून व्यवस्था पर विपक्ष के लगातार हमलावर रुख के बीच आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में जवाब दिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक साल के अंदर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज होगा. इसके साथ ही अपराधियों के साथ अपराधियों जैसा सुलूक ही किया जाएगा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''सरकार ने यह बात पहले ही तय कर दी है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था औऱ आम नागरिकों के जीने के अधिकार को अगर कोई प्रभावित करेगा तो कानून सख्ती के साथ उस पर कार्रवाई करेगा. इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जा सकता.''
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैं आश्वस्त करता हूं कि अब कोई भी राजनीतिक संरक्षण में रहकर अपराध नहीं कर पाएगा. सरकार आने के बाद कोई भेदभाव नहीं हुआ, अपराधी के साथ अपराधी जैसा सलूक हुआ है.''
आपको बता दें कि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. बुलंदशहर, सहारनपुर, गोंडा और संभल में हाल के जातीय और सांप्रदायिक तनाव के मुद्दे पर विपक्ष ने योगी सरकार को घेर रहा है.
कल राज्यपाल पर विपक्ष ने फेंके थे कागज के गोले सोमवार को उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का पहला सत्र विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच शुरू हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यपाल राम नाईक ने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया लेकिन विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया.
विपक्ष के विधायक सीटी लेकर सदन में आए थे जिससे राज्यपाल का भाषण सुना ना जा सके. विपक्ष ने हंगामा करते हुए राज्यपाल की ओर कागज के गोले फेंके. विपक्ष को राज्यपाल से से दूर रखने के लिये मार्शल को को काफी मशक्कत करनी पड़ी. विधानसभा का सत्र 22 मई तक चलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























