प्रशांत किशोर थामेंगे गुजरात में कांग्रेस का हाथ ? पार्टी से बातचीत आखिरी दौर में- सूत्र
एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक पंजाब में अगले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति संभालने का जिम्मा लेने के बाद अब प्रशांत किशोर 2022 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं.

नई दिल्ली: पंजाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह का हाथ थामने के बाद अब प्रसिद्ध इलेक्शन मैनेजर प्रशांत किशोर गुजरात में भी कांग्रेस की नैय्या पार लगाने का काम कर सकते हैं. गौरतलब है कि हाल हीं में गुजरात में कांग्रेस को ज़िला पंचायत, तालुका पंचायत और मुनिसिपल कार्पोरेशन चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा था.
एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक पंजाब में अगले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति संभालने का जिम्मा लेने के बाद अब प्रशांत किशोर 2022 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर इस बाबत गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के संपर्क में हैं और बातचीत आखिरी दौर में है.
सूत्रों के मुताबिक अगर ऐसा होता है और कांग्रेस प्रशांत किशोर के मैनेजमेंट में 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करती है, तो इसका सीधा असर 2024 लोकसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है. आपको बता दें कि इससे पहले प्रशांत किशोर 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का कैंपेन मैनेजमेंट देख चुके हैं और उस दौरान उनके द्वारा राहुल गांधी के लिए आयोजित की गई खाट सभाएं काफी चर्चा में रहीं थीं. प्रधानमंत्री मोदी के चाय पर चर्चा कैंपेन के तर्ज पर ही प्रशांत किशोर ने इसे खाट पर चर्चा का नाम दिया था.
गौरतलब है कि हाल में जहां गुजरात के लोकल चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, वहीं आम आदमी पार्टी ने अपना खाता खोल लिया था. पंजाब में भी चर्चा गर्म है कि प्रशांत किशोर का हाथ थामने का फैसला कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इसलिए भी किया, ताकि प्रशांत कहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी का हाथ ना थाम लें.
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर फिलहाल बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का चुनाव अभियान संभाल रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























